41. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए
(a) देव ने उसका साथ नहीं दिया
(b) इस कारण से सग भाग्यवादी
(c) काल।चक्र के पहिये के नीचे पिस गए।
(d) कोई त्रुटि नही।
42. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए
(a) तुम इस कक्षा में आते हो
(b) तो तुम्हारी पुस्तक
(c) साथ क्यों नही लाते?
(d) कोई त्रुटि नही।
43. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए
(a) आंतकवाद शायद एक दिषाहीन
(b) उद्देष्यहीन अंधेरा है
(c) जो विष्व।षांति एवं प्रगति को निगल रहा हैं।
(d) कोई त्रुटि नही।
44. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए
(a) वह जोर।जोर से
(b) न जाने क्या
(c) बकवास बोल रहा था
(d) कोई त्रुटि नही।
45. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए
(a) चन्द्रमा की स्वच्छ चांदनी
(b) जगती तल में
(c) पृथ्वी तल और आकाष में फैली हुई है।
(d) कोई त्रुटि नही।
Related Posts
वाक्य शुद्धि » Exercise - 131. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) राम राज्य में (b) शेर और बकरी एक घाट (c) पर पानी पीती थी (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 136. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) स्वतन्त्रता।संग्राम में प्राण गंवाने वाले (b) वीरों के सम्मान में सरकार ने (c) एक दिन के सार्वजनिक अवकाष की घोषणा की है। (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 138. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) राजेन्द्र प्रसाद जी ने अपनी आत्म।कथा में (b) स्वातन्त्र।संघर्ष का (c) जीवन्त अंकन किया हैं। (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 139. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) काव्य की शोभा (b) अथवा चमत्कार (c) कभी शब्दों में होता है (d) और कभी अर्थो में
वाक्य शुद्धि » Exercise - 142. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) तुम इस कक्षा में आते हो (b) तो तुम्हारी पुस्तक (c) साथ क्यों नही लाते? (d) कोई त्रुटि नही।