वाक्य शुद्धि – Exercise – 1

16. निम्नलिखित प्रश्न  में दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए-

(a) विद्यार्थियों ने
(b) प्राचार्य को
(c) एक गेंदे की माला पहनाई
(d) कोई त्रुटि नहीं।

Answer
Answer : (c)
Explanation
Explanation : No answer description available for this question. Let us discuss.
Discuss
Discuss : Write your answer. Click here.

17. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए-

(a) जीवन पथ पर
(b) हमे सतत रूप से
(c) चलते रहने चाहिए
(d) कोई त्रुटि नहीं।

Answer
Answer : (b)
Explanation
Explanation : No answer description available for this question. Let us discuss.
Discuss
Discuss : Write your answer. Click here.

18. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए-

(a) जो लोग गिरगिट जैसा रंग परिवर्तित करते हैं
(b) आप चाहते है कि मैं उन पर
(c) भरोसा करके धोखा खाउं
(d) कोई त्रुटि नहीं।

Answer
Answer : (a)
Explanation
Explanation : No answer description available for this question. Let us discuss.
Discuss
Discuss : Write your answer. Click here.

19. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए-

(a) सहोदर होते हुए भी
(b) मैं कोई भी नहीं,
(c) और आप सारी पेत्रिक सम्पति के स्वामी हैं।
(d) कोई त्रुटि नहीं।

Answer
Answer : (b)
Explanation
Explanation : No answer description available for this question. Let us discuss.
Discuss
Discuss : Write your answer. Click here.

20. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए-

(a) जिन आभूषणों के द्वारा
(b) शरीर की शोभा बढ जाता है
(c) उसी प्रकार अलंकारों से
(d) भाषा में लालित्य आ जाता है।

Answer
Answer : (b)
Explanation
Explanation : No answer description available for this question. Let us discuss.
Discuss
Discuss : Write your answer. Click here.

Related Posts

  • वाक्य शुद्धि - 31वाक्य शुद्धि » Exercise - 131. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) राम राज्य में (b) शेर और बकरी एक घाट (c) पर पानी पीती थी (d) कोई त्रुटि नही।
    Tags: में, त्रुटि, वाक्य, कोई, हो, है, के, general, hindi
  • वाक्य शुद्धि - 36वाक्य शुद्धि » Exercise - 136. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) स्वतन्त्रता।संग्राम में प्राण गंवाने वाले (b) वीरों के सम्मान में सरकार ने (c) एक दिन के सार्वजनिक अवकाष की घोषणा की है। (d) कोई त्रुटि नही।
    Tags: में, त्रुटि, वाक्य, के, है, कोई, हो, general, hindi
  • वाक्य शुद्धि - 38वाक्य शुद्धि » Exercise - 138. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) राजेन्द्र प्रसाद जी ने अपनी आत्म।कथा में (b) स्वातन्त्र।संघर्ष का (c) जीवन्त अंकन किया हैं। (d) कोई त्रुटि नही।
    Tags: में, त्रुटि, वाक्य, कोई, हो, के, है, general, hindi
  • वाक्य शुद्धि - 39वाक्य शुद्धि » Exercise - 139. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) काव्य की शोभा (b) अथवा चमत्कार (c) कभी शब्दों में होता है (d) और कभी अर्थो में
    Tags: में, वाक्य, त्रुटि, है, के, कोई, हो, general, hindi
  • वाक्य शुद्धि - 42वाक्य शुद्धि » Exercise - 142. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) तुम इस कक्षा में आते हो (b) तो तुम्हारी पुस्तक (c) साथ क्यों नही लाते? (d) कोई त्रुटि नही।
    Tags: में, त्रुटि, वाक्य, हो, कोई, के, है, general, hindi