6. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए –
संतोष से बढ कर सुख नहीं।
(a) मिश्र वाक्य
(b) सरल वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए –
उससे अब अकेले नहीं रहा जाता हैै।
(a) कर्तृवाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) भाव-वाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं
8. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए –
सरल वाक्य का चयन करे।
(a) उसने कहा कि कार्यालय बन्द हो गया।
(b) सुबह हुई और वह आ गया।
(c) राहुल धीरे-धीरे लिखता है।
(d) जो बडे है, उन्हे सम्मान दो।
9. निम्नलिखित में से भाव-वाच्य वाक्य का चयन कीजिए।
(a) सीता कपड़े सीती है।
(b) यहॉ बैठा नहीं जाता।
(c) कपडा सिया जाता है।
(d) मेरे द्वारा पुस्तक पढी गई।
10. निम्नलिखित में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए –
(a) जो परिश्रम करता है, वही आगे बढता है।
(b) मैं पढता हूॅ और वह गाता है।
(c) क्या मेरे बिना वह पढ नहीं सकता है।
(d) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता हैं।
Related Posts
वाक्य शुद्धि » Exercise - 131. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) राम राज्य में (b) शेर और बकरी एक घाट (c) पर पानी पीती थी (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 136. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) स्वतन्त्रता।संग्राम में प्राण गंवाने वाले (b) वीरों के सम्मान में सरकार ने (c) एक दिन के सार्वजनिक अवकाष की घोषणा की है। (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 138. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) राजेन्द्र प्रसाद जी ने अपनी आत्म।कथा में (b) स्वातन्त्र।संघर्ष का (c) जीवन्त अंकन किया हैं। (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 139. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) काव्य की शोभा (b) अथवा चमत्कार (c) कभी शब्दों में होता है (d) और कभी अर्थो में
वाक्य शुद्धि » Exercise - 142. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) तुम इस कक्षा में आते हो (b) तो तुम्हारी पुस्तक (c) साथ क्यों नही लाते? (d) कोई त्रुटि नही।