मुहावरे » Notes
मुहावरे :
मुहावरे का अर्थ है – विशेष अर्थ को प्रकट करने वाले वाक्यांश।
सामान्य अर्थ का बोध न कराकर विशेष अथवा विलक्षण अर्थ का बोध कराने वाले पदबन्ध को मुहावरा कहते हैँ।
मुहावरा एक ऐसा वाक्यांश है, जो रचना मेँ अपना विशेष अर्थ प्रकट करता है। इनके प्रयोग से भाषा सरस, रोचक एवं प्रभावपूर्ण बन जाती है। मुहावरे के प्रयोग से वाक्य मेँ व्यंग्यार्थ उत्पन्न होता है। अतः मुहावरे का शाब्दिक अर्थ न लेकर उसका भावार्थ ग्रहण करना चाहिए।
अ – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना – स्वयं अपनी प्रशंसा करना
अक्ल का चरने जाना – समझ का अभाव होना
अपने पैरों पर खड़ा होना – स्वालंबी होना
अक्ल का दुश्मन – मूर्ख
अपना उल्लू सीधा करना – मतलब निकालना
आ – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
आँखे खुलना – सचेत होना
आँखे दिखाना – बहुत क्रोध करना
आसमान से बातें करना – बहुत ऊँचा होना
आँखों का तारा – बहुत प्यारा
आँखें बिछाना – स्वागत करना
आँखों में धूल झोंकना – धोखा देना
आग बबूला होना – अत्यधिक क्रोध करना
आस्तिन का सांप होना – कपटी मित्र
आँखें दिखाना – धमकाना
आसमान टूट पड़ना – अचानक मुसीबत आ जाना
आसमान पर दिमाग होना – अहंकारी होना
ईं – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
ईंट का जवाब पत्थर से देना – करारा जवाब देना
ईद का चाँद होना – बहुत कम दिखाई देना
ईंट से ईंट बजाना – ध्वस्त कर देना
उ – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
उड़ती चिड़िया पहचानना – रहस्य की बात दूर से जान लेना
उन्नीस बीस का अंतर होना – बहुत कम अंतर होना
उलटी गंगा बहाना – अनहोनी हो जाना
उल्टे छुरे से मूंढ़ना – ठग लेना
उड़ती चिड़िया के पंख गिनना – अत्यन्त चतुर होना
ऊंट के मुंह में जीरा होना – अधिक खुराक वाले को कम देना
ए – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
एड़ी चोटी का जोर लगाना – बहुत प्रयास करना
ओ – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
ओखली में सिर देना – जान बूझकर मुसीबत मोल लेना
औधी खोपड़ी का होना – बेवकूफ होना
क – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
कालानाग होना – बहुत घातक व्यक्ति
केर -बेर का संग होना – विपरीत मेल
कलेजा टूक टूक होना – शोक में दुखी होना
कागजी घोड़े दौड़ाना – बेहद लिखी पढ़ी करना
कमर कसना – तैयार होना
कलेजा मुँह का आना – भयभीत होना
कलेजे पर सांप लोटना – ईर्ष्या करना
कमर टूट जाना – बहुत बड़ी हानि होना
किताब का कीड़ा होना (पढाई के अलावा कुछ न करना
कलेजा ठण्डा होना – शांत होना
कलेजे पर पत्थर रखना – दिल मजबूत करना
कलेजा मुंह को आना – घबरा जाना
काठ का उल्लू होना – मूर्ख होना
कान काटना – चतुर होना
कान खड़े होना – सावधान हो जाना
काम तमाम करना – मार डालना
कुएं में बांस डालना – बहुत खोजबीन करना
कलई खुलना – पोल खुलना
कलेजा फटना – दुःख होना
कीचड़ उछालना – बदनाम करना
ख – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
खून पसीना एक करना – अधिक परिश्रम करना
खून खौलना – क्रोधित होना
खून का प्यासा – जानी दुश्मन होना
खून खौलना – क्रोध आना
खून का प्यासा होना – प्राण लेने को तत्पर होना
खाक छानना – भटकना
खटाई में पड़ना – व्यवधान आ जाना
ग – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
गले का हार होना – बहुत प्रिय होना
गला छूटना – पिंड छोड़ना
गर्दन पर छुरी चलाना – नुकसान पहुचाना
गड़े मुर्दे उखाड़ना – पुरानी बातों का याद दिलाना
गागर में सागर भरना – थोड़े शब्दों में अधिक बातें कहना
गुल खिलना – नयी बात का भेद खुलना ,विचित्र बातें होना
गिरगिट की तरह रंग बदलना – बातें बदलना
गाल बजाना – डींग हांकना
गूलर का फूल होना – दुर्लभ होना
गांठ बांधना – याद रखना
गुड़ गोबर कर देना – काम बिगाड़ देना
घ – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
घर का न घाट का – कहीं का नहीं
घाव पर नमक छिड़कना – दुःख में दुःख देना
घाट -घाट का पानी पीना – अनुभवी होना
घी के दिए जलाना – प्रसन्न होना
घुटने टेकना – हार मानना
घड़ों पानी पड़ना – लजिज्त होना
घूरे के दिन फिरना – अच्छे दिन आना
च – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
चल बसना – मर जाना
चार चाँद लगाना – चौगुनी शोभा देना
चिकना घड़ा होना – बेशर्म होना
चिराग तले अँधेरा – भलाई में बुराई
चैन की बंशी बजाना – मौज करना
चाँद का टुकड़ा होना – बहुत सुंदर होना
चिकना घड़ा होना – बात का असर न होना
चांदी काटना – अधिक लाभ कमाना
चांदी का जूता मारना – रिश्वत देना
चंडूखाने की बातें करना – झूठी बातें होना
चंडाल चौकड़ी – दुष्टों का समूह
छ – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
छप्पर फाडकर देना – बिना मेहनत का अधिक धन पाना
छाती पर पत्थर रखना – कठोर ह्रदय
छाती पर सवार होना – आ जाना
छिछा लेदर करना – दुर्दशा करना
छक्के छुड़ाना – परास्त कर देना
छप्पर फाड़कर देना – अनायास लाभ होना
छटी का दूध याद आना – अत्यधिक कठिन होना
छाती पर मूंग दलना – पास रहकर दिल दु:खाना
छूमन्तर होना – गायब हो जाना
छाती पर सांप लोटना – ईर्ष्या करना
ज – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
जहर उगलना – द्वेषपूर्ण बात करना
जलती आग में घी डालना – क्रोध बढ़ाना
जमीन आसमान एक करना – बहुत प्रयन्त करना
जान पर खेलना – प्राण की परवाह न करना
जूते चाटना – जी में जी करना
जबान को लगाम देना – सोच समझकर बोलना
जान के लाले पड़ना – प्राण संकट में पड़ना
जी खट्टा होना – मन फिर जाना
जमीन पर पैर न रखना – अहंकार होना
जहर उगलना – बुराई करना
जान पर खेलना – प्राणों की बाजी लगाना
झ – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
झक मारना – विवश होना
ट – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
टका सा जबाब देना – साफ़ इनकार करना
टस से मस न होना – कुछ भी प्रभाव न पड़ना
टोपी उछालना – अपमान करना
टेढ़ी खीर होना – कठिन कार्य
टांग अड़ाना – दखल देना
टें बोल जाना – मर जाना
टिप्पस लगाना – सिफारिश करना
टेक निभाना – प्रण पूरा करना
ठकुर सुहाती कहना – खुशामद करना
ड – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
डकार जाना – हड़प लेना
ढ – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
ढोल की पोल होना – खोखला होना
त – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
तिल का ताड़ बनाना – छोटी बातों को बढ़ा देना
तूती बोलना – प्रभावशाली होना
तीन तेरह होना – बिखर जाना
तलवार के घाट उतारना – मार डालना
तारे गिनना – नींद न आना
थ – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
थूक कर चाटना – बात देकर फिरना
थाली का बैगन होना – सिद्धांतहीन होना
द – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
दम टूटना – मर जाना
दाल में काला होना – संदेह होना
दांत काटी रोटी होना – गहरी दोस्ती
दो-दो हाथ करना – लड़ना
ध – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
धूप में बाल सफेद होना – अनुभव होना
धाक जमाना – प्रभावित करना
धोंधा वसंत होना – मूर्ख व्यक्ति
न – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
नाकों चने चबाना – बहुत सताना
नाक -भौं सिकोड़ना – अप्रसन्नता व्यक्त करना
प – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
पत्थर की लकीर होना – अमिट होना
पेट में दाढ़ी होना – कम उम्र में अधिक जानना
पौ बारह होना – खूब लाभ होना
ब – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
बाजी मारना – जीत पाना
बात बनाना – बहाना बनाना
भ – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
भीगी बिल्ली होना – बिलकुल डर जाना
भुजा उठाकर कहना – प्रतिज्ञा करना
म – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
मजा चखाना – बदला लेना
मन मसोसना – विवश होना
मिट्टी के मोल – बहुत सस्ता
मुट्ठी गरम करना – घूस लेना
मुँह बंद कर देना – शांत कराना
मीठी छुरी – छली मनुष्य
मुँह काला होना – अपमानित होना
मुँह की खाना – पराजित होना
मख्खन लगाना – चापलूसी करना
मगरमच्छ के आँसू – दिखावटी सहानुभूति
स – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
सेमल का फूल होना – थोडें दिनों का असितत्व होना
सब्जबाग दिखाना – झूठी आशा देना
ह – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
हाथ पसारना – मांगना
हाथ मलना – पछताना
हालत पतली होना – दयनीय दशा होना
हाथ के तोते उड़ना – घबरा जाना
त्र – अक्षर से शुरु होने वाले मुहावरे
त्रिशंकु होना – अधर में लटकना
Subject Name : हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) |
Exam Name : UPSC, State PSC, SSC, NET, KVS, NVS, PSU, RRB |
Posts Name : College Lecturer, School Lecturer, Teacher, Office Assistant, Junior Assistant |
General Hindi Books |
Related Posts
मुहावरे » Exercise - 1 1. अंगूठा चूसना (a) इन्कार करना (b) तिरस्कार करना (c) नासमझी दिखाना (d) खुशामद करना 2. अंगारो पर लोटना (a) खतरनाक कार्य करना (b) दुख सहना (c) आग से खेलना (d) दूसरो को दुःखी करना 3. अंधे की लकडी (a) गंवार व्यक्ति (b) अनपढ व्यक्ति (c) एकमात्र सहारा (d) बिल्कुल असमर्थ होना 4. अरण्य-चन्द्रिका (a) जंगल की सुन्दरी (b) जंगल में मंगल (c) निष्प्रयोजन पदार्थ (d) निरर्थक बनाव श्रृंगार 5. अन्तर पट खुलना (a) प्रेम करना (b) ज्ञान प्राप्त होना (c) भेद खुलना (d) स्वागत करना 6. अंगूठा दिखाना (a) देने से इंकार करना (b) अपमान करना (c) हंसी उडाना (d) धोखा देना 7. अन्तर के पट खोलना (a) प्रशसा करना (b) भेद खोलना (c) विवके से काम लेना (d) अपमानित करना 8. अंडे का शहजादा (a) कमजोर व्यक्ति (b) चालाक व्यक्ति (c) अनुभवी व्यक्ति (d) अनुभवहीन व्यक्त 9. अंधो में काना राजा (a) अज्ञानियों में अल्प ज्ञान वाले का सम्मान होना (b) विद्वानों की सभा में मूर्ख का सम्मान होना (c) मूर्खों द्वारा विधा की पूजा करना (d) दुष्टों की सभा में सज्जन का सम्मान होना 10. अगर मगर करना (a) इधर की बात उधर करना (b) कपट करना (c) व्यर्थ समय गंवाना (d) बहाने बनाना 11. अपने पैर पर कुल्हाडी मारना (a)…