16. अंगूठी का नग होना
(a) बहुत सुन्दर
(b) छिपा हुआ
(c) बहुत प्रिय
(d) बहुत कीमती
17. अंधेर नगरी
(a) जहां अंधेरा हो
(b) राज्य विहीन जगह
(c) अन्याय की जगह
(d) जहॉ छोटे-बडे का ख्याल न रखा जाता हो
18. मन को आगा-पीछा करना
(a) चापलूसी करना
(b) उलट-फेर करना
(c) हिचकिचाना
(d) दुविधा में पडना
19. आबनूस का कुन्दा
(a) विकृत स्वभाव वाला
(b) अत्यन्त काले रंग का मनुष्य
(c) मन का अत्यधिक काला
(d) गलत संगति में पडना
20. आग में घी डालना
(a) शुभ अवसर पर अडचन पडना
(b) यज्ञ करना
(c) किसी के क्रोध को भडकाना
(d) मूल्यवान वस्तु को नष्ट करना
Related Posts
मुहावरे » Notes मुहावरे : मुहावरे का अर्थ है – विशेष अर्थ को प्रकट करने वाले वाक्यांश। सामान्य अर्थ का बोध न कराकर विशेष अथवा विलक्षण अर्थ का बोध कराने वाले पदबन्ध को मुहावरा कहते हैँ। मुहावरा एक ऐसा वाक्यांश है, जो रचना मेँ अपना विशेष अर्थ प्रकट करता है। इनके प्रयोग से भाषा सरस, रोचक एवं प्रभावपूर्ण बन जाती है। मुहावरे के प्रयोग से वाक्य मेँ व्यंग्यार्थ उत्पन्न होता है। अतः मुहावरे का शाब्दिक अर्थ न लेकर उसका भावार्थ ग्रहण करना चाहिए। अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना - स्वयं अपनी प्रशंसा करना अक्ल का चरने जाना - समझ का अभाव होना अपने पैरों पर खड़ा होना - स्वालंबी होना अक्ल का दुश्मन - मूर्ख अपना उल्लू सीधा करना - मतलब निकालना आँखे खुलना - सचेत होना आँखे दिखाना - बहुत क्रोध करना आसमान से बातें करना - बहुत ऊँचा होना आँखों का तारा – बहुत प्यारा आँखें बिछाना – स्वागत करना आँखों में धूल झोंकना – धोखा देना आग बबूला होना – अत्यधिक क्रोध करना आस्तिन का सांप होना – कपटी मित्र आँखें दिखाना – धमकाना आसमान टूट पड़ना – अचानक मुसीबत आ जाना आसमान पर दिमाग होना – अहंकारी होना ईंट का जवाब पत्थर से देना – करारा जवाब…