केंद्र सरकार व राज्य सरकार के प्रमुख कर – GK Tricks (Hindi)

General Knowledge » GK Tricks » केंद्र सरकार व राज्य सरकार के प्रमुख कर

केंद्र सरकार व राज्य सरकार के प्रमुख कर
Central Government and State Government Taxes

नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।

जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)

आज की इस ट्रिक में हम आपको केंद्र सरकार व राज्य सरकार के प्रमुख कर के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा कर केंद्र सरकार से संबन्धित है और कौन सा कर राज्य सरकार से संबन्धित है। इस ट्रिक के माध्यम से आप केंद्र सरकार व राज्य सरकार के प्रमुख कर के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।

GK Trick :

उषा, निशा, आय, उपहार, संपत्ति, सीमा केंद्र सरकार। 
भुषा, बिक्री, मानो, स्टाम्प, पथकर, मोवा राज्य सरकार।

Explanation :

ट्रिक वर्ड कर
उषा उत्पादन शुल्क
निशा निगम कर
आय आय कर
उपहार उपहार कर
संपत्ति संपत्ति कर
सीमा सीमा कर
केंद्र सरकार ये सभी केंद्र सरकार के कर हैं।
ट्रिक वर्ड कर
भुषा भू-राजस्व कर
बिक्री बिक्री कर
मानो मनोरंजन कर
स्टाम्प स्टाम्प कर
पथकर पथ कर
मोवा मोटर वाहन कर
राज्य सरकार ये सभी राज्य सरकार के कर हैं।
General Knowledge Books

Related Posts

  • भारत के प्रमुख परमाणु केंद्र व संबंधित राज्य - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » भारत के प्रमुख परमाणु केंद्र व संबंधित राज्य भारत के प्रमुख परमाणु केंद्र व संबंधित राज्य Major Nuclear Center of India and Related states नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के प्रमुख परमाणु केंद्र व संबंधित राज्य के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि भारत के किस राज्य में कौन सा परमाणु केंद्र स्थित है । इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के प्रमुख परमाणु केंद्र व संबंधित राज्य के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "तमिल कुक ने महान T T को केक न्यु कोरा कागज पर दिया" Explanation :
    Tags: के, में, राज्य, केंद्र, व, प्रमुख, gk, ट्रिक, हैं, से
  • प्रत्यक्ष कर व अप्रत्यक्ष कर - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » प्रत्यक्ष कर व अप्रत्यक्ष कर प्रत्यक्ष कर व अप्रत्यक्ष कर Direct Tax and Indirect Tax नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको प्रत्यक्ष कर व अप्रत्यक्ष कर के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा कर प्रत्यक्ष कर है व कौन सा कर अप्रत्यक्ष कर है। इस ट्रिक के माध्यम से आप  प्रत्यक्ष कर व अप्रत्यक्ष कर के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) : GK Trick : "म्रत्यु आया क्रषि,व्यवसाय,धन,संपत्ति,निगम,भू–पूंजी हार के" Explanation : अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) : GK Trick : "EXCUSE ME SS (Shahrukh , Salman)" Explanation :
    Tags: कर, व, में, gk, के, general, knowledge, notes
  • क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य India's largest state according to area नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा राज्य क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "राम महान है आप" Explanation :
    Tags: के, राज्य, में, से, हैं, ट्रिक, gk, general, knowledge, notes
  • अकबर के शासनकाल में नवरत्न - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » अकबर के शासनकाल में नवरत्न अकबर के शासनकाल में नवरत्न Nine Gems of Akbary नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको अकबर के शासनकाल में नवरत्न के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन अकबर के शासनकाल में नवरत्न थे। इस ट्रिक के माध्यम से आप अकबर के शासनकाल में नवरत्नों को आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "BAT BAT MDH" Explanation :
    Tags: में, के, gk, हैं, से, ट्रिक, general, knowledge, notes
  • भारत के राष्ट्रपति - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » भारत के राष्ट्रपति भारत के राष्ट्रपति President of India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के राष्ट्रपति के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन भारत के राष्ट्रपति रह चुके हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के राष्ट्रपति के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में, तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब की" Explanation :
    Tags: के, में, से, हैं, gk, ट्रिक, general, knowledge, notes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here