42. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए
(a) तुम इस कक्षा में आते हो
(b) तो तुम्हारी पुस्तक
(c) साथ क्यों नही लाते?
(d) कोई त्रुटि नही।
Subject Name : हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) |
Exam Name : UPSC, State PSC, SSC, NET, KVS, NVS, PSU, RRB |
Posts Name : College Lecturer, School Lecturer, Teacher, Office Assistant, Junior Assistant |
General Hindi Books |
Related Posts
वाक्य शुद्धि » Exercise - 146. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) मेरी समझ में नही आ रहा है कि (b) आपके द्वारा इतने परिश्रम से कमाया गया (c) यह धन आखिर किस काम में आएगा। (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 127. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) झगडों के कारण (b) नगर में अधिकतर (c) दुकानें आज भी बन्द रही (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 115. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (a,b,c अथवा d) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए - (a) प्रत्येक देशवासियो को (b) देश की सेवा में (c) तन, मन धन अर्पण करना चाहिए (d) कोई त्रुटि नहीं।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 136. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) स्वतन्त्रता।संग्राम में प्राण गंवाने वाले (b) वीरों के सम्मान में सरकार ने (c) एक दिन के सार्वजनिक अवकाष की घोषणा की है। (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 120. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए- (a) जिन आभूषणों के द्वारा (b) शरीर की शोभा बढ जाता है (c) उसी प्रकार अलंकारों से (d) भाषा में लालित्य आ जाता है।