41. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए
(a) देव ने उसका साथ नहीं दिया
(b) इस कारण से सग भाग्यवादी
(c) काल।चक्र के पहिये के नीचे पिस गए।
(d) कोई त्रुटि नही।
Subject Name : हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) |
Exam Name : UPSC, State PSC, SSC, NET, KVS, NVS, PSU, RRB |
Posts Name : College Lecturer, School Lecturer, Teacher, Office Assistant, Junior Assistant |
General Hindi Books
|
Related Posts
वाक्य शुद्धि » Exercise - 122. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए। (a) बुरा-से-बुरा आदमी (b) भी सम्मान (c) चाहता है। (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 149. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) अध्यापक ने (b) आज हमारे को (c) नया पाठ पढाया (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 125. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए। (a) आपके इन्ही गुणों के कारण ही तो लोग (b) तुम्हारी यषोगाथा का वर्णन करते (c) अघाते नहीं (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 144. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) वह जोर।जोर से (b) न जाने क्या (c) बकवास बोल रहा था (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 150. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) आपको इस समय (b) मुझसे बेफिजूल (c) बातें नहीं (d) करनी चाहिए।