39. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए
(a) काव्य की शोभा
(b) अथवा चमत्कार
(c) कभी शब्दों में होता है
(d) और कभी अर्थो में
Subject Name : हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) |
Exam Name : UPSC, State PSC, SSC, NET, KVS, NVS, PSU, RRB |
Posts Name : College Lecturer, School Lecturer, Teacher, Office Assistant, Junior Assistant |
General Hindi Books
|
Related Posts
वाक्य शुद्धि » Exercise - 127. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) झगडों के कारण (b) नगर में अधिकतर (c) दुकानें आज भी बन्द रही (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 145. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) चन्द्रमा की स्वच्छ चांदनी (b) जगती तल में (c) पृथ्वी तल और आकाष में फैली हुई है। (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 1 1. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए - मज़दूर मेहनत करता है किन्तु उसके लाभ से वंचित रहता है। (a) सरल वाक्य (b) मिश्र वाक्य (c) संयुक्त वाक्य (d) इनमे से कोई नहीं 2. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए - राजनीति अब एक व्यवसाय बनती जा रही हैं जो गुण्डागिरी के बल पर चलती है। (a) संयुक्त वाक्य (b) मिश्र वाक्य (c) सरल वाक्य (d) इनमें से कोई नहीं 3. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए - तुलसीदास ने कहा है कि ‘विनाश काल में मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती हैं। (a) साधारण वाक्य (b) सरल वाक्य (c) संयुक्त वाक्य (d) मिश्र वाक्य 4. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए - आज बहुत पानी गिरा। (a) साधारण वाक्य (b) मिश्र वाक्य (c) संयुक्त (d) इनमें से कोई नहीं 5. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए - जब तक वह घर पहुॅचा तब तक उसके पिता जा चुके थे। (a) सरल…
वाक्य शुद्धि » Exercise - 131. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) राम राज्य में (b) शेर और बकरी एक घाट (c) पर पानी पीती थी (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 136. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए (a) स्वतन्त्रता।संग्राम में प्राण गंवाने वाले (b) वीरों के सम्मान में सरकार ने (c) एक दिन के सार्वजनिक अवकाष की घोषणा की है। (d) कोई त्रुटि नही।