4. कर्तृवाच्य कहलाता है।
(a) जिन क्रियाओं में भाव प्रधान हो
(b) जिन क्रियाओं में शब्द प्रधान हो
(c) जहॉ क्रिया का प्रयोग वाक्य में कर्ता के लिंग व वचन के अनुसार किया जाता है।
(d) जहॉ क्रिया का प्रयोग वाक्य में कर्म मे लिंग व वचन के अनुसार किया जाता है।
Subject Name : हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) |
Exam Name : UPSC, State PSC, SSC, NET, KVS, NVS, PSU, RRB |
Posts Name : College Lecturer, School Lecturer, Teacher, Office Assistant, Junior Assistant |
General Hindi Books |
Related Posts
वाच्य » Exercise - 1 1. वाच्य कहलाते है : (a) सर्वनाम के भेद (b) संज्ञा के भेद (c) विषेषण के भेद (d) क्रियाओं के विधान 2. वाच्य के कितने भेद है ? (a) तीन (b) दो (c) चार (d) पॉच 3. वाच्य के भेद कोैन-से है ? (a) संज्ञा, सर्वनाम (b) कारक, वचन (c) कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य, भाववाच्य (d) क्रिस का काल, क्रिया का फल 4. कर्तृवाच्य कहलाता है। (a) जिन क्रियाओं में भाव प्रधान हो (b) जिन क्रियाओं में शब्द प्रधान हो (c) जहॉ क्रिया का प्रयोग वाक्य में कर्ता के लिंग व वचन के अनुसार किया जाता है। (d) जहॉ क्रिया का प्रयोग वाक्य में कर्म मे लिंग व वचन के अनुसार किया जाता है। 5. हमसे किताब पढी जाती है। इस वाक्य में कौन-सा वाच्य है ? (a) कर्तृवाच्य (b) कर्मवाच्य (c) भाववाच्य (d) कोई नहीं 6. कर्मवाच्य का उदाहरण है - (a) उससे पत्र लिखा जाता है। (b) प्रभा कपडे धोती है। (c) नवल कविता पढता है। (d) राम से दौडा नहीं जाता। 7. ‘अमन नही चलता है‘ इस वाक्य में भाववाच्य रूप कौन-सा हे ? (a) अमन से चला नही जाता (b) अमन चलता है। (c) अमन चला सकता है। (d) अमन चलता ही नहीं। 8. भाववाच्य में प्रधान क्या होता है ? (a)…
वाक्य शुद्धि » Exercise - 120. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए- (a) जिन आभूषणों के द्वारा (b) शरीर की शोभा बढ जाता है (c) उसी प्रकार अलंकारों से (d) भाषा में लालित्य आ जाता है।