General Knowledge » GK Tricks » राजस्थान की खारे पानी की झीलें
राजस्थान की खारे पानी की झीलें
Salt Water Lakes of Rajasthan
नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।
जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)
आज की इस ट्रिक में हम आपको राजस्थान की खारे पानी की झीलें के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सी झील राजस्थान की खारे पानी की झीलों में से एक है। इस ट्रिक के माध्यम से आप राजस्थान की खारे पानी की झीलें के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।
GK Trick :
“बापू रे कुत्ता साड़ी का पल्लू फाडे”
Explanation :
ट्रिक वर्ड | झीलें |
बा | बाप (जोधपुर) |
पू | पौकरण (जैसलमेर) |
रे | रेवासा (सीकर) |
कु | कुचामन (नागौर) |
ता | तालछापर (चुरू) |
सा | सांभर (जयपुर) |
डी | डीडवाना (नागौर) |
का | कावोद (जैसलमेर) |
प | पचभदरा (बाड़मेर) |
ल्लू | लुणकरणसर (बीकानेर) |
फा | फलौदी (जोधपुर) |
डे | डेगाना (नागौर) |
General Knowledge Books |
Related Posts
General Knowledge » GK Tricks » भारत के राष्ट्रपति भारत के राष्ट्रपति President of India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के राष्ट्रपति के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन भारत के राष्ट्रपति रह चुके हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के राष्ट्रपति के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में, तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब की" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » न्यूटन की गति के नियम न्यूटन की गति के नियम Newton's law of motion नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के न्यूटन की गति के नियम के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा नियम न्यूटन की गति के नियम से संबन्धित है। इस ट्रिक के माध्यम से आप न्यूटन की गति के नियम के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "जड से क्रिया" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » राजस्थान के लाल मिट्टी के क्षेत्र रुराजस्थान के लाल मिट्टी के क्षेत्र Regions of Red Soil in Rajasthan नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको राजस्थान के लाल मिट्टी के क्षेत्र के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा क्षेत्र राजस्थान के लाल मिट्टी के क्षेत्र से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप राजस्थान के लाल मिट्टी के क्षेत्र के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "डूबा उदयप्रताप लाल चलो" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » गरासिया जनजाति के लोकनृत्य गरासिया जनजाति के लोकनृत्य Folk dance of Garasia Tribe नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको गरासिया जनजाति के लोकनृत्य के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा लोकनृत्य गरासिया जनजाति के लोकनृत्य से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप गरासिया जनजाति के लोकनृत्य के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "मावा की मौज गोकूल में" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » भारत के 7 पड़ोसी देशों के साथ सीमा की लंबाई भारत के 7 पड़ोसी देशों के साथ सीमा की लंबाई Length of India with 7 Neighboring Countries नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के 7 पड़ोसी देशों के साथ सीमा की लंबाई के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा देश भारत के साथ कितनी सीमा की लंबाई रखता है। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के 7 पड़ोसी देशों के साथ सीमा की लंबाई के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "बचपन में MBA किया" Explanation :