General Knowledge » GK Tricks » भारत के पश्चिमी तट के बंदरगाह
भारत के पश्चिमी तट के बंदरगाह
Port of West Coast of India
नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।
जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)
आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के पश्चिमी तट के बंदरगाह के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा बंदरगाह भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के पश्चिमी तट के बंदरगाह के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।
GK Trick :
“कान्हा मामा मंगनी को मुंबई गऐ”
Explanation :
ट्रिक वर्ड | बंदरगाह | राज्य |
का | कांडला | गुजरात |
न्हा | न्हावाशोवा | महाराष्ट्र |
मामा | मार्मागोवा | गोवा |
मंगनी | मंगलौर | कर्नाटक |
को | कोचीन | केरल |
मुंबई | मुंबई | महाराष्ट्र |
General Knowledge Books |
Related Posts
General Knowledge » GK Tricks » भारत के पूर्वी तट के बंदरगाह भारत के पूर्वी तट के बंदरगाह Port of East Coast of India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के पूर्वी तट के बंदरगाह के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट पर स्थित है। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के पूर्वी तट के बंदरगाह के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "ए विशाखा तु चेन्नई से पारा और हल्दी कोल्कत्ता ला" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » भारत के राष्ट्रपति भारत के राष्ट्रपति President of India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के राष्ट्रपति के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन भारत के राष्ट्रपति रह चुके हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के राष्ट्रपति के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में, तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब की" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » भारत में विभिन्न धर्म भारत में विभिन्न धर्म Different Religions in India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के भारत में विभिन्न धर्म के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि किस धर्म के कितने लोग भारत में रहते हैं । इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत में विभिन्न धर्म के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "हम ईश्वर" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » भारत के 7 केंद्र शासित प्रदेश भारत के 7 केंद्र शासित प्रदेश 7 Union Territories of India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के 7 केंद्र शासित प्रदेश के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा प्रदेश भारत के 7 केंद्र शासित प्रदेश से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के 7 केंद्र शासित प्रदेश के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "चलो दिल दे दो आप" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य India's largest state according to area नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा राज्य क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "राम महान है आप" Explanation :