पर्यायवाची शब्द » Notes » स, ह – अक्षर से शुरु होने वाले
यहाँ पर कुछ प्रमुख “स, ह” अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया जा रहा है । सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं मे पर्यायवाची शब्द के प्रश्न अधिकतर पुंछे जाते है। नीचे दी गयी तालिका मे कुछ प्रमुख “स, ह” अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया गया है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे विध्यार्थियों की निश्चित ही मदद करेगे।
स – अक्षर से शुरु होने वाले
क्रं॰ सं.
शब्द
पर्यायवाची शब्द
1.
संध्या
सायंकाल, गोधूलि, निशारंभ, दिनांत, दिवावसान, पितृप्रसू, प्रदोष, सायम्।
2.
संसार
जग, जगत्, भव, विश्व, जगती, दुनिया, लोक, संसृति।
3.
समुद्र
जलधि, सिँधु, सागर, रत्नाकर, उदधि, नदीश, पारावार, वारिधि, पयोधि, अर्णव, नीरनिधि, तोयधि, वननिधि, वारीश, कंपति।
4.
स्वर्ग
सुरलोक, देवलोक, परमधाम, त्रिदिव, दयुलोक, बैकुण्ठ, गोलोक, परलोक, नाक, द्यौ, इन्द्रलोक, दिव।
5.
सरस्वती
भाषा, वाणी, वागीश्वरी, इला, विधात्री, भारती, शारदा, वीणाधारिणी, वाक्, गिरा, वीणापाणि, वाग्देवी, वीणावादिनी, ब्राह्मी, वाचा, गिरा, वागीश, महाश्वेता, श्री, ईश्वरी, संध्येश्वरी।
6.
सखी
सहेली, सजनी, आली, सैरन्ध्री।
7.
स्तन
उरोज, थन, कुच, वक्षोज, पयोधर।
8.
स्वामी
ईश, पति, नाथ, साँई, अधिप, प्रभु।
9.
साँप
सर्प, नाग, अहि, व्याल, भुजंग, विषधर, उरग, पन्नग, फणी, चक्षुश्रुवा, श्वसनोत्सुक, पवनासन, फणधर।
10.
सिँह
केसरी, शेर, महावीर, हरि, मृगपति, वनराज, शार्दूल, नाहर, सारंग, मृगराज, मृगेन्द्र, पंचमुख, हर्यक्ष, पञ्चास्य, पारीन्द्र, श्वेतपिंगल, कण्ठीरख, पंचशिख, भीमविक्रम, केशी, मृगारि, कव्याद, नखी, विक्रान्त, दीप्तपिँगल, पुण्डरिक, पंचानन।
11.
सीता
जानकी, भूमिजा, वैदेही, रामप्रिया, अयोनिज, जनकसुता, जनकदुलारी, सिया।
12.
सुगन्ध
खुशबू, सुरभि, सौरभ, सुवास, तर्पण, सुगन्धि, मदगंध, सुवास, महक।
13.
सुन्दर
रुचिर, चारु, सुहावन, सौम्य, मोहक, रमणीय, ललित, चित्ताकर्षक, ललाम, कमनीय, रम्य, कलित, मंजुल, मनोज, मनभावन।
14.
सुन्दरता
लावण्य, सौम्यता, रमणीयता, शोभा, स्त्री, कमनीयता, चारुता, रुचिरता, छवि, कांति, रम्यता, सौन्दर्य, छटा, सुषमा।
15.
सूर्य
रवि, सूरज, दिनकर, प्रभाकर, आदित्य, दिनेश, भास्कर, दिवाकर, मार्तण्ड ।
16.
सेना
कटक, सैन्यदल, फौज, वाहिनी।
17.
सोना
हाटक, कनक, सुवर्ण, कंचन, हेम, कुन्दन, हिरण्य, स्वर्ण, चामीकर, तामरस।
ह – अक्षर से शुरु होने वाले
क्रं॰ सं.
शब्द
पर्यायवाची शब्द
1.
हंस
मराल, चक्रंग, सूर्य, आत्मा, मानसौक, कलकंठ, मितपक्ष, कारण्डव।
2.
हनुमान
कपीश, अंजनिपुत्र, पवनसुत, मारुतिनंदन, मारुत, बजरंगबली, महावीर।
3.
हरिण
मृग, कुरंग, चमरी, सारंग, कृष्णसार, तृनजीवी।
4.
हाथ
कर, हस्त, पाणि, बाहु, भुजा, भुज।
5.
हाथी
गज, हस्ती, द्विप, वारण, वसुन्दर, करी, कुन्जर, दंती, कुम्भी, वितुण्डा, मतंग, नाग, द्विरद, सिन्धुर, गयन्द, कलभ, सारंग, मतगंज, मातंग, हरि, वज्रदन्ती, शुण्डाल।
6.
हिमालय
हिमगिरी, हिमाचल, गिरिराज, पर्वतराज, नगेश, नगाधिराज, हिमवान, हिमाद्रि, शैलराट।
7.
हृदय
छाती, वक्ष, वक्षस्थल, हिय, उर, सीना।
Subject Name : हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) |
Exam Name : UPSC, State PSC, SSC, NET, KVS, NVS, PSU, RRB |
Posts Name : College Lecturer, School Lecturer, Teacher, Office Assistant, Junior Assistant |
General Hindi Books
|
Related Posts
पर्यायवाची शब्द » Notes » ग, घ - अक्षर से शुरु होने वाले यहाँ पर कुछ प्रमुख "ग, घ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया जा रहा है । सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं मे पर्यायवाची शब्द के प्रश्न अधिकतर पुंछे जाते है। नीचे दी गयी तालिका मे कुछ प्रमुख "ग, घ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया गया है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे विध्यार्थियों की निश्चित ही मदद करेगे। ग – अक्षर से शुरु होने वाले घ – अक्षर से शुरु होने वाले
पर्यायवाची शब्द » Notes » च, छ - अक्षर से शुरु होने वाले यहाँ पर कुछ प्रमुख "च, छ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया जा रहा है । सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं मे पर्यायवाची शब्द के प्रश्न अधिकतर पुंछे जाते है। नीचे दी गयी तालिका मे कुछ प्रमुख "च, छ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया गया है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे विध्यार्थियों की निश्चित ही मदद करेगे। च – अक्षर से शुरु होने वाले छ – अक्षर से शुरु होने वाले
पर्यायवाची शब्द » Notes » आ - अक्षर से शुरु होने वाले यहाँ पर कुछ प्रमुख "आ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया जा रहा है । सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं मे पर्यायवाची शब्द के प्रश्न अधिकतर पुंछे जाते है। नीचे दी गयी तालिका मे कुछ प्रमुख "आ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया गया है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे विध्यार्थियों की निश्चित ही मदद करेगे। आ – अक्षर से शुरु होने वाले
पर्यायवाची शब्द » Notes » अ - अक्षर से शुरु होने वाले यहाँ पर कुछ प्रमुख "अ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया जा रहा है । सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं मे पर्यायवाची शब्द के प्रश्न अधिकतर पुंछे जाते है। नीचे दी गयी तालिका मे कुछ प्रमुख "अ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया गया है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे विध्यार्थियों की निश्चित ही मदद करेगे। अ – अक्षर से शुरु होने वाले
पर्यायवाची शब्द » Notes » ज, झ - अक्षर से शुरु होने वाले यहाँ पर कुछ प्रमुख "ज, झ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया जा रहा है । सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं मे पर्यायवाची शब्द के प्रश्न अधिकतर पुंछे जाते है। नीचे दी गयी तालिका मे कुछ प्रमुख "ज, झ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया गया है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे विध्यार्थियों की निश्चित ही मदद करेगे। ज – अक्षर से शुरु होने वाले झ – अक्षर से शुरु होने वाले