पर्यायवाची शब्द » Notes » प, फ – अक्षर से शुरु होने वाले
यहाँ पर कुछ प्रमुख “प, फ” अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया जा रहा है । सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं मे पर्यायवाची शब्द के प्रश्न अधिकतर पुंछे जाते है। नीचे दी गयी तालिका मे कुछ प्रमुख “प, फ” अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया गया है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे विध्यार्थियों की निश्चित ही मदद करेगे।
प – अक्षर से शुरु होने वाले
क्रं॰ सं.
शब्द
पर्यायवाची शब्द
1.
पंडित
विद्वान, कोविद, सुधी, मनीषी, बुध, प्राज्ञ, धीर, विचक्षण।
2.
पहाड़
पर्वत, अचल, गिरि, नग, भूधर, महीधर, शैल, अद्रि, मेरु, धराधर, नाग, गोत्र, शिखरी, तुंग।
3.
पक्षी
द्विज, शकुनि, पतंग, अंडज, शकुन्त, चिड़िया, विहंगम, विहग, खग, नभचर, खेचर, पंछी, पखेरू, परिन्दा।
4.
पवन
अनिल, वात, वायु, बयार, समीर, हवा, मरुत, मारुत, प्रभंजन।
5.
पति
भर्ता, वल्लभ, स्वामी, बालम, अधिपति, भरतार, अधिईश, कान्त, नाथ, आर्यपुत्र, वर, प्राणाधार, प्राणेश, प्राणप्रिय।
6.
पत्नी
भार्या, दारा, सहधर्मिणी, वधु, गृहिणी, बहू, कलम, प्राणप्रिया, प्राणवल्लभा, तिय, वामा, वामांगीत्रिया, अर्द्धांगिनी, गृहिणी, कलत्र, कान्ता, अंगना।
7.
पथ
राह, रास्ता, मार्ग, बाट, पंथ।
8.
पराग
रज, पुष्परज, केशर, कुसुमरज।
9.
पत्ता
पर्ण, पल्लव, दल, किसलय, पत्र।
10.
प्रकाश
रोशनी, आलोक, उजाला, प्रभा, दीप्ति, छवि, ज्योति, चमक, विकास।
11.
पत्थर
पाषाण, शिला, पाहन, प्रस्तर, उपल।
12.
प्रातः
प्रभात, सुबह, अरुणोदय, उषाकाल, अहर्मुख, सवेरा।
13.
पान
ताम्बूल, नागरबेल, मुखमंडन, मुखभूषण।
14.
पाला
हिम, तुषार, नीहार, प्रालेय।
15.
पाप
अघ, पातक, दुष्कृत्य, अधर्म, अनाचार, अपकर्म, जुल्म, अनीत।
16.
पार्वती
गिरिजा, शैलजा, उमा, भवानी, शिवा, शिवानी, दुर्गा, अम्बिका, रुद्राणी, कात्यायिनी, गौरी, शंकरी, अपर्णा, गिरितनया, आर्या, मैनादुलारी।
17.
प्रेम
प्यार, प्रीति, अनुराग, राग, हेत, स्नेह, प्रणय।
18.
पिता
जनक, तात, पितृ, बाप, प्रसवी, पितु, पालक, बप्पा।
19.
पुत्र
बेटा, आत्मज, सुत, वत्स, तनुज, तनय, नंदन, लाल, लड़का, पूत, सुवन।
20.
पुत्री
बेटी, आत्मजा, तनुजा, सुता, तनया, दुहिता, नन्दिनी, लड़की।
21.
पेड़
विटप, द्रुम, तरु, वृक्ष, पादप, रूख, शारणी, भूरुह, शाखी।
22.
प्यास
पिपासा, तृषा, तृष्णा, तिषा, तिष, पिष।
23.
प्रसन्न
खुश, हर्षित, प्रसादपूर्ण, आनन्दित।
फ – अक्षर से शुरु होने वाले
क्रं॰ सं.
शब्द
पर्यायवाची शब्द
1.
फूल
कुसुम, सुमन, पुष्प, मंजरी, प्रसून, फलपिता, पुहुप, लतांत, प्रसूमन।
Subject Name : हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) |
Exam Name : UPSC, State PSC, SSC, NET, KVS, NVS, PSU, RRB |
Posts Name : College Lecturer, School Lecturer, Teacher, Office Assistant, Junior Assistant |
General Hindi Books
|
Related Posts
पर्यायवाची शब्द » Notes » ग, घ - अक्षर से शुरु होने वाले यहाँ पर कुछ प्रमुख "ग, घ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया जा रहा है । सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं मे पर्यायवाची शब्द के प्रश्न अधिकतर पुंछे जाते है। नीचे दी गयी तालिका मे कुछ प्रमुख "ग, घ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया गया है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे विध्यार्थियों की निश्चित ही मदद करेगे। ग – अक्षर से शुरु होने वाले घ – अक्षर से शुरु होने वाले
विलोम शब्द » Notes » फ, ब - अक्षर से शुरु होने वाले यहाँ पर कुछ प्रमुख “फ, ब” अक्षर से शुरु होने वाले विलोम शब्द को दिया जा रहा है । सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं मे विलोम शब्द के प्रश्न अधिकतर पुंछे जाते है। नीचे दी गयी तालिका मे कुछ प्रमुख “फ, ब” अक्षर से शुरु होने वाले विलोम शब्दों को दिया गया है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे विध्यार्थियों की निश्चित ही मदद करेगे। फ - अक्षर से शुरु होने वाले ब - अक्षर से शुरु होने वाले
पर्यायवाची शब्द » Notes » आ - अक्षर से शुरु होने वाले यहाँ पर कुछ प्रमुख "आ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया जा रहा है । सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं मे पर्यायवाची शब्द के प्रश्न अधिकतर पुंछे जाते है। नीचे दी गयी तालिका मे कुछ प्रमुख "आ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया गया है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे विध्यार्थियों की निश्चित ही मदद करेगे। आ – अक्षर से शुरु होने वाले
पर्यायवाची शब्द » Notes » अ - अक्षर से शुरु होने वाले यहाँ पर कुछ प्रमुख "अ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया जा रहा है । सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं मे पर्यायवाची शब्द के प्रश्न अधिकतर पुंछे जाते है। नीचे दी गयी तालिका मे कुछ प्रमुख "अ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया गया है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे विध्यार्थियों की निश्चित ही मदद करेगे। अ – अक्षर से शुरु होने वाले
पर्यायवाची शब्द » Notes » च, छ - अक्षर से शुरु होने वाले यहाँ पर कुछ प्रमुख "च, छ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया जा रहा है । सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं मे पर्यायवाची शब्द के प्रश्न अधिकतर पुंछे जाते है। नीचे दी गयी तालिका मे कुछ प्रमुख "च, छ" अक्षर से शुरु होने वाले पर्यायवाची शब्दों को दिया गया है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे विध्यार्थियों की निश्चित ही मदद करेगे। च – अक्षर से शुरु होने वाले छ – अक्षर से शुरु होने वाले