परमाणु अस्त्र शक्ति संपन्न 9 देश – GK Tricks (Hindi)

General Knowledge » GK Tricks » परमाणु अस्त्र शक्ति संपन्न 9 देश

परमाणु अस्त्र शक्ति संपन्न 9 देश
9 Countries with Nuclear Weapons

नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।

जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)

आज की इस ट्रिक में हम आपको परमाणु अस्त्र शक्ति संपन्न 9 देश के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा देश परमाणु अस्त्र शक्ति संपन्न है। इस ट्रिक के माध्यम से आप परमाणु अस्त्र शक्ति संपन्न 9 देश के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।

GK Trick :

फ्रांस को भारत – पाक की इजी (Simple) RACE पसंद है”

Explanation :

ट्रिक वर्डदेशपरमाणु अस्त्र
फ्रांसफ्रांस300
कोकोरिया (उत्तर)6-8
भारतभारत90-110
पाकपाकिस्तान100-120
इजीइजराइल80
RRussia7500
AAmerica7260
CChina260
EEngland215
General Knowledge Books

Related Posts

  • रियाल मुद्रा वाले देश - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » रियाल मुद्रा वाले देश रियाल मुद्रा वाले देश Riyaal Mudra waale Desh Rial Currency Country नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको रियाल मुद्रा वाले देशों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि किस देश से रियाल मुद्रा संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप रियाल मुद्रा वाले देशों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "ओ ये इश्क है" Explanation :
    Tags: में, से, हैं, के, ट्रिक, देश, gk, tricks, याद, आसानी
  • प्रमुख सितार वादक - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » प्रमुख सितार वादक प्रमुख सितार वादक Famous Sitaar Players नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के प्रमुख सितार वादक व्यक्तियों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा व्यक्तिय सितार वादन से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप प्रमुख सितार वादक व्यक्तियों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "बँदे उमा निशा विपंडित" Explanation :
    Tags: में, के, से, हैं, gk, ट्रिक, याद, tricks, इस, हम
  • प्रमुख शहनाई वादक - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » प्रमुख शहनाई वादक प्रमुख शहनाई वादक Famous shahanaee Players नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के प्रमुख शहनाई वादक व्यक्तियों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा व्यक्तिय शहनाई वादन से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप प्रमुख शहनाई वादक व्यक्तियों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "हुसैन ने विष दिया" Explanation :
    Tags: में, के, से, हैं, gk, ट्रिक, याद, tricks, इस, हम
  • प्रमुख तबला वादक - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » प्रमुख तबला वादक प्रमुख तबला वादक Famous Tabla Players नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के प्रमुख तबला वादक व्यक्तियों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा व्यक्तिय तबला वादन से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप प्रमुख तबला वादक व्यक्तियों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "सुन अल्ला गुलजार फकीर है" Explanation :
    Tags: में, के, से, हैं, gk, ट्रिक, याद, tricks, इस, हम
  • प्रमुख सरोद वादक - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » प्रमुख सरोद वादक प्रमुख सरोद वादक Famous Sarod Players नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के प्रमुख सरोद वादक व्यक्तियों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा व्यक्तिय सरोद वादन से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप प्रमुख सरोद वादक व्यक्तियों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "अमजद अल्ला हाफिज ने विश्व मेँ दारु पी" Explanation :
    Tags: में, के, से, हैं, gk, ट्रिक, tricks, याद, बारे, जाते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here