23. ‘उमा नौकर से दूध मॅगवाती है।’ – वाक्य में कौन-सी क्रिया है ?
(a) प्रेरणार्थक
(b) सहायक
(c) द्विकर्मक
(d) नामबोधक
Subject Name : हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) |
Exam Name : UPSC, State PSC, SSC, NET, KVS, NVS, PSU, RRB |
Posts Name : College Lecturer, School Lecturer, Teacher, Office Assistant, Junior Assistant |
General Hindi Books |
Related Posts
क्रिया » Exercise - 1 1. काम का नाम बताने वाले शब्द को क्या कहते हे ? (a) संज्ञा (b) सर्वनाम (c) क्रिया (d) क्रिया-विषेषण 2. ‘सबल बनाना होगा‘ क्या है ? (a) संज्ञा (b) सर्वनाम (c) विषेषण (d) क्रिया 3. ‘मैं खाना खा चुका हॅू‘ इस वाक्य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए - (a) सामान्य भूतकाल (b) पूर्ण भूतकाल (c) आसन्न भूतकाल (d) संदिग्ध भूतकाल 4. किस वाक्य में क्रिया वर्तमान काल में है - (a) उसने फल खा लिये थे। (b) मैं तुम्हारा पत्र पढ रहा हूॅ। (c) अचानक बिजली कौंध उठी। (d) कल वे आने वाले थे। 5. ‘चिडिया आकाश में उड रही है।‘ इस वाक्य में ‘उड रही‘ क्रिया किस प्रकार की है। (a) अकर्मक (b) सकर्मक (c) समापिका (d) असमापिका 6. किस वाक्य में क्रिया भूतकाल में नही है। (a) वह पढ रहा था। (b) उसने पढाई की थी। (c) वह पढने वाला था। (d) उसने पढाई कर ली थी। 7. इनमें से तात्कालिक वर्तमान का उदाहरण कोैन-सा है ? (a) वह जाता है (b) वह जा चुका है (c) वह जा रहा है (d) वह जाता होगा 8. किस वाक्य में क्रिया सामान्य भूतकाल में है ? (a) उसने पुस्तक पढी (b) उसने पुस्तक पढी है। (c) उसने पुस्तक पढी थी (d)…