General Knowledge » GK Tricks » भारत के 7 पड़ोसी देशों के साथ सीमा की लंबाई
भारत के 7 पड़ोसी देशों के साथ सीमा की लंबाई
Length of India with 7 Neighboring Countries
नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।
जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)
आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के 7 पड़ोसी देशों के साथ सीमा की लंबाई के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा देश भारत के साथ कितनी सीमा की लंबाई रखता है। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के 7 पड़ोसी देशों के साथ सीमा की लंबाई के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।
GK Trick :
“बचपन में MBA किया”
Explanation :
ट्रिक वर्ड | देश |
ब | बांग्लादेश (4096 KM) |
च | चीन (3488 KM) |
प | पाकिस्तान (3323 KM) |
न | नेपाल (1751 KM) |
M | Myanmar (म्यांमार) (1643 KM) |
B | Bhutan (भूटान) (699 KM) |
A | Afghanistan (अफनागिस्तान) (106KM) |
General Knowledge Books |
Related Posts
General Knowledge » GK Tricks » भारत के राष्ट्रपति भारत के राष्ट्रपति President of India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के राष्ट्रपति के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन भारत के राष्ट्रपति रह चुके हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के राष्ट्रपति के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में, तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब की" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » भारत की स्थलीय सीमा से सटे देश भारत की स्थलीय सीमा से सटे देश Countries adjacent to the terrestrial border of India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत की स्थलीय सीमा से सटे देश के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा देश भारत की स्थलीय सीमा से सटे देश से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत की स्थलीय सीमा से सटे देश के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "China BAN" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » भारत के पूर्वी तट के बंदरगाह भारत के पूर्वी तट के बंदरगाह Port of East Coast of India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के पूर्वी तट के बंदरगाह के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट पर स्थित है। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के पूर्वी तट के बंदरगाह के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "ए विशाखा तु चेन्नई से पारा और हल्दी कोल्कत्ता ला" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » भारत के पश्चिमी तट के बंदरगाह भारत के पश्चिमी तट के बंदरगाह Port of West Coast of India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के पश्चिमी तट के बंदरगाह के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा बंदरगाह भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के पश्चिमी तट के बंदरगाह के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "कान्हा मामा मंगनी को मुंबई गऐ" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » राष्ट्रीय जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग Raashtreey Jalamaarg Waterways in India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा राष्ट्रीय जलमार्ग कहाँ से कहाँ तक फैला हुवा है। इस ट्रिक के माध्यम से आप राष्ट्रीय जलमार्ग के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "इला से हल्दी, दिया से बरी, कालू से रम, काकी से नमक, लेकर लचर सा मरा हूआ आदमीं लखीपुर से भागा" Explanation :