क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य – GK Tricks (Hindi)

General Knowledge » GK Tricks » क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य

क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य
India’s largest state according to area

नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।

जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)

आज की इस ट्रिक में हम आपको क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा राज्य क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।

GK Trick :

राम महान है आप

Explanation :

ट्रिक वर्डराज्य
राराज्स्थान
ध्य प्रदेश
महानहाराष्ट्र
आपउत्तर प्रदेश
General Knowledge Books

Related Posts

  • क्षेत्रफल के अनुसार विश्व के 7 बडे देश - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » क्षेत्रफल के अनुसार विश्व के 7 बडे देश क्षेत्रफल के अनुसार विश्व के 7 बडे देश 7 major countries of the world According to the Area नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको क्षेत्रफल के अनुसार विश्व के 7 बडे देश के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा देश क्षेत्रफल के अनुसार विश्व के सबसे बडे देशों से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप क्षेत्रफल के अनुसार विश्व के 7 बडे देश के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "रुक चीन अब आया भारत" Explanation :
    Tags: के, क्षेत्रफल, में, अनुसार, बडे, हैं, से, ट्रिक, gk, general
  • जनसंख्या के अनुसार भारत के बडे राज्य - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » जनसंख्या के अनुसार भारत के बडे राज्य जनसंख्या के अनुसार भारत के बडे राज्य India's largest state according to Population नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको जनसंख्या के अनुसार भारत के बडे राज्य के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा राज्य जनसंख्या के अनुसार भारत के बडे राज्य से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप जनसंख्या के अनुसार भारत के बडे राज्य के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "UP ने मारा बिहारी के गाल पर" Explanation :
    Tags: के, राज्य, में, अनुसार, भारत, बडे, से, हैं, general, knowledge
  • जनसंख्या के अनुसार विश्व के बडे देश - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » जनसंख्या के अनुसार विश्व के बडे देश जनसंख्या के अनुसार विश्व के बडे देश World's largest Country according to Population नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको जनसंख्या के अनुसार विश्व के बडे देश के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा देश जनसंख्या के अनुसार विश्व के बडे देश से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप जनसंख्या के अनुसार विश्व के बडे देश के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "CIA और IB पाकिस्तान गए" Explanation :
    Tags: के, में, अनुसार, बडे, से, हैं, gk, ट्रिक, general, knowledge
  • क्षेत्रफल के अनुसार महाद्वीपों का घटता क्रम - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » क्षेत्रफल के अनुसार महाद्वीपों का घटता क्रम क्षेत्रफल के अनुसार महाद्वीपों का घटता क्रम Continent Decrease Sequence according to Area नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको क्षेत्रफल के अनुसार महाद्वीपों का घटता क्रम के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा महाद्वीप क्षेत्रफल के अनुसार किसी महाद्वीप कितना बड़ा या छोटा है। इस ट्रिक के माध्यम से आप क्षेत्रफल के अनुसार महाद्वीपों का घटता क्रम के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "ऐ अफीम NASA अंटाकर्टिका से यूरोप व आस्ट्रेलिया लाया" Explanation :
    Tags: के, क्षेत्रफल, अनुसार, में, से, gk, हैं, ट्रिक, general, knowledge
  • भारत में विभिन्न धर्म - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » भारत में विभिन्न धर्म भारत में विभिन्न धर्म Different Religions in India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के भारत में विभिन्न धर्म के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि किस धर्म के कितने लोग भारत में रहते हैं । इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत में विभिन्न धर्म के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "हम ईश्वर" Explanation :
    Tags: में, भारत, के, हैं, gk, से, ट्रिक, general, knowledge, notes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here