भारत के प्रथम गवर्नर जनरल और वायसराय – GK Tricks (Hindi)

General Knowledge » GK Tricks » भारत के प्रथम गवर्नर जनरल और वायसराय

भारत के प्रथम गवर्नर जनरल और वायसराय
India’s first Governor General and Viceroy

नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।

जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)

आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के प्रथम गवर्नर जनरल और वायसराय के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के प्रथम गवर्नर जनरल और वायसराय के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।

GK Trick :

राबर्ट है विलियम की मौसी

Explanation :

ट्रिक वर्डजनरल / वायसराय
राबर्ट (राबर्ट क्लाइव) बंगाल का प्रथम गवर्नर
है(हैंस्टिग) बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल
विलियम (विलियम बैंटिक) भारत का पहला गवर्नर जनरल
की (कैनिंग) भारत का पहला वायसराय
मौ (माउंटबेटन) स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल
सी (सी. राजगोपालाचारी) स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय गवर्नर जनरल
General Knowledge Books

Related Posts

  • भारत के राष्ट्रपति - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » भारत के राष्ट्रपति भारत के राष्ट्रपति President of India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के राष्ट्रपति के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन भारत के राष्ट्रपति रह चुके हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के राष्ट्रपति के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में, तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब की" Explanation :
    Tags: के, में, भारत, की, से, हैं, gk, ट्रिक, tricks, याद
  • भारत की महारत्न कंपनियां - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » भारत की महारत्न कंपनियां भारत की महारत्न कंपनियां Maharatna companies of India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत की महारत्न कंपनियां के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सी कंपनी भारत की महारत्न कंपनियों में से एक है। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत की महारत्न कंपनियां के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "ONGC भी SBI से लोन लेने आई" Explanation :
    Tags: की, में, भारत, से, gk, हैं, के, ट्रिक, याद, tricks
  • भारत में विभिन्न धर्म - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » भारत में विभिन्न धर्म भारत में विभिन्न धर्म Different Religions in India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के भारत में विभिन्न धर्म के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि किस धर्म के कितने लोग भारत में रहते हैं । इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत में विभिन्न धर्म के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "हम ईश्वर" Explanation :
    Tags: में, भारत, के, हैं, gk, से, ट्रिक, tricks, याद, general
  • वायुमंडल की परतें - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » वायुमंडल की परतें वायुमंडल की परतें Vaayumandal ki Paraten Layer of Atmosphere नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको वायुमंडल की परतें के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौनसी वायुमंडल की परत कहाँ स्थित है। इस ट्रिक के माध्यम से आप वायुमंडल की परतें के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "छोड सबको में आया बाहर" Explanation :
    Tags: की, में, gk, हैं, से, के, ट्रिक, tricks, याद, और
  • खरीफ की फसलें - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » खरीफ की फसलें खरीफ की फसलें Kharif Crops नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको खरीफ की फसलों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सी फसल खरीफ की फसल है। इस ट्रिक के माध्यम से आप खरीफ की फसलों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "महर के गधे ने दिल से बाज़ा बजाया" Explanation :
    Tags: की, में, के, से, gk, ट्रिक, हैं, याद, tricks, जनरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here