General Knowledge » GK Tricks » भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के प्रमुख सदस्य
भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के प्रमुख सदस्य
Bhaarateey Sanvidhaan Nirmatri Sabha ke Pramukha Sadasy
Important Members of the Constituent Assembly of India
नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।
जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)
आज की इस ट्रिक में हम आपको भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के प्रमुख सदस्य के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के प्रमुख सदस्य हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के प्रमुख सदस्य के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।
GK Trick :
“राधा के श्याम आज गोकुल के सरदार हैं।”
Explanation :
ट्रिक वर्ड | सदस्य |
राधा | एस. राधाक्रष्णन |
के | के. एम. मुंशी |
श्याम | श्यामा प्रसाद मुखर्जी |
आ | बी. आर. अंबेडकर |
ज | जबाहर लाल नेहरू |
गोकुल | गोविंद वल्लभ पंत |
के | के. टी. शाह |
सरदार | सरदार वल्लभ भाई पटेल |
General Knowledge Books |
Related Posts
General Knowledge » GK Tricks » G-8 के सदस्य देश G-8 के सदस्य देश Country of G-8 countries नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको G-8 के सदस्य देशों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा देश G-8 के सदस्य देश से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप G-8 के सदस्य देशों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "जीजा कई बार फ्रांस आए" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार Bharatiya Sanvidhana Ke Maulika Adhikara Fundamental Rights of Indian Constitution नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा मौलिक अधिकार भारतीय संविधान से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "समस्त शोध संस्कृति के उपचार के लिए किए जाते हैं।" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » अकबर के शासनकाल में नवरत्न अकबर के शासनकाल में नवरत्न Nine Gems of Akbary नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको अकबर के शासनकाल में नवरत्न के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन अकबर के शासनकाल में नवरत्न थे। इस ट्रिक के माध्यम से आप अकबर के शासनकाल में नवरत्नों को आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "BAT BAT MDH" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » राष्ट्रीय जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग Raashtreey Jalamaarg Waterways in India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा राष्ट्रीय जलमार्ग कहाँ से कहाँ तक फैला हुवा है। इस ट्रिक के माध्यम से आप राष्ट्रीय जलमार्ग के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "इला से हल्दी, दिया से बरी, कालू से रम, काकी से नमक, लेकर लचर सा मरा हूआ आदमीं लखीपुर से भागा" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » संविधान निर्माण की प्रारूप समिति के सदस्य संविधान निर्माण की प्रारूप समिति के सदस्य Members of the Draft Committee नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के संविधान निर्माण की प्रारूप समिति के सदस्य के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन संविधान निर्माण की प्रारूप समिति के सदस्य थे। इस ट्रिक के माध्यम से आप संविधान निर्माण की प्रारूप समिति के सदस्य के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "अंबेडकर आये मित्र मुंशी कृष्णा के साथ खेत पर " Explanation :