कवक द्वारा होने वाले रोग – GK Tricks (Hindi)

General Knowledge » GK Tricks » कवक द्वारा होने वाले रोग

कवक द्वारा होने वाले रोग
Diseases Caused by Fungus

नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।

जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)

आज की इस ट्रिक में हम आपको कवक द्वारा होने वाले रोग के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा रोग कवक द्वारा होने वाले रोग से संबन्धित है। इस ट्रिक के माध्यम से आप कवक द्वारा होने वाले रोग के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।

GK Trick :

गंजा दामाद खाए फ्रूट

Explanation :

ट्रिक वर्ड रोग
गंजा गंजापन
दामा दमा
दा
खाए खाज
फ्रूट एथलीट फुट (हाथी पाँव)
General Knowledge Books

Related Posts

  • जीवाणुओँ द्वारा होने वाले रोग - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » जीवाणुओँ द्वारा होने वाले रोग जीवाणुओँ द्वारा होने वाले रोग Diseases Caused by Bacteria नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको जीवाणुओँ द्वारा होने वाले रोग के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा रोग जीवाणुओँ द्वारा होने वाले रोग से संबन्धित है। इस ट्रिक के माध्यम से आप जीवाणुओँ द्वारा होने वाले रोग के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "टिकु सिडी में बनी है पटाका" Explanation :
    Tags: में, रोग, होने, वाले, द्वारा, से, हैं, gk, ट्रिक, के
  • आनुवांशिक रोग - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » आनुवांशिक रोग आनुवांशिक रोग Hereditary Disease नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको आनुवांशिक रोग के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा रोग आनुवांशिक रोग से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप आनुवांशिक रोग के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "वही क्लीप वही डाट" Explanation :
    Tags: रोग, में, हैं, से, gk, के, ट्रिक, tricks, याद, संबन्धित
  • खरीफ की फसलें - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » खरीफ की फसलें खरीफ की फसलें Kharif Crops नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको खरीफ की फसलों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सी फसल खरीफ की फसल है। इस ट्रिक के माध्यम से आप खरीफ की फसलों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "महर के गधे ने दिल से बाज़ा बजाया" Explanation :
    Tags: की, में, के, से, gk, ट्रिक, हैं, याद, tricks, इस
  • भारत की महारत्न कंपनियां - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » भारत की महारत्न कंपनियां भारत की महारत्न कंपनियां Maharatna companies of India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत की महारत्न कंपनियां के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सी कंपनी भारत की महारत्न कंपनियों में से एक है। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत की महारत्न कंपनियां के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "ONGC भी SBI से लोन लेने आई" Explanation :
    Tags: की, में, से, gk, हैं, के, ट्रिक, याद, tricks, इस
  • ग्रहों के नाम - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » ग्रहों के नाम ग्रहों के नाम Grahon ke Naam Name of the Planets नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के ग्रहों के नाम के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौनसे ग्रह का क्या नाम है। इस ट्रिक के माध्यम से आप ग्रहों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "My Very Excellent Mom Just Served Us Noodles" OR "My Very Efficient Memory Just Summed Up Nine" OR "My Very Easy Method Just Speeds Up Names" Explanation :
    Tags: के, में, से, gk, हैं, ट्रिक, tricks, याद, नॉलेज, बारे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here