General Knowledge » GK Tricks » प्रमुख शहनाई वादक
प्रमुख शहनाई वादक
Famous shahanaee Players
नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।
जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)
आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के प्रमुख शहनाई वादक व्यक्तियों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा व्यक्तिय शहनाई वादन से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप प्रमुख शहनाई वादक व्यक्तियों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।
GK Trick :
“हुसैन ने विष दिया”
Explanation :
ट्रिक वर्ड | व्यक्ति |
हुसैन | हुसैन अहमद खाँ |
विष | विस्मिल्ला खाँ |
दिया | दयाशँकर जगरनाथ |
General Knowledge Books |
Related Posts
General Knowledge » GK Tricks » प्रमुख सितार वादक प्रमुख सितार वादक Famous Sitaar Players नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के प्रमुख सितार वादक व्यक्तियों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा व्यक्तिय सितार वादन से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप प्रमुख सितार वादक व्यक्तियों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "बँदे उमा निशा विपंडित" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » प्रमुख तबला वादक प्रमुख तबला वादक Famous Tabla Players नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के प्रमुख तबला वादक व्यक्तियों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा व्यक्तिय तबला वादन से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप प्रमुख तबला वादक व्यक्तियों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "सुन अल्ला गुलजार फकीर है" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » प्रमुख सरोद वादक प्रमुख सरोद वादक Famous Sarod Players नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के प्रमुख सरोद वादक व्यक्तियों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा व्यक्तिय सरोद वादन से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप प्रमुख सरोद वादक व्यक्तियों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "अमजद अल्ला हाफिज ने विश्व मेँ दारु पी" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » प्रमुख बाँसुरी वादक प्रमुख बाँसुरी वादक Famous Baansuree Players नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के प्रमुख बाँसुरी वादक व्यक्तियों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा व्यक्तिय बाँसुरी वादन से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप प्रमुख बाँसुरी वादक व्यक्तियों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "एन टी वी का पहरा" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » प्रमुख लोकनृत्य व उनसे संबंधित राज्य प्रमुख लोकनृत्य व उनसे संबंधित राज्य Major Folk Dance and their Respective States नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको प्रमुख लोकनृत्य व उनसे संबंधित राज्य के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा लोकनृत्य किस राज्य से संबंधित है। इस ट्रिक के माध्यम से आप प्रमुख लोकनृत्य व उनसे संबंधित राज्य के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick & Explanation :