General Knowledge » GK Tricks » बेड़च नदी का बहाव क्षेत्र
बेड़च नदी का बहाव क्षेत्र क्रम से
Drift Area of Bedach River
नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।
जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)
आज की इस ट्रिक में हम आपको बेड़च नदी का बहाव क्षेत्र के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि किस-किस क्षेत्र में बेड़च नदी बहती है। इस ट्रिक के माध्यम से आप बेड़च नदी का बहाव क्षेत्र के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।
GK Trick :
” बे-अड़ उच्च भील”
Explanation :
ट्रिक वर्ड | बहाव क्षेत्र |
बे | बेड़च |
अड़ | आयड़ |
उ | उदयपुर |
च्च | चित्तौड़गढ़ |
भील | भीलवाड़ा |
General Knowledge Books |
Related Posts
General Knowledge » GK Tricks » सोम नदी का बहाव क्षेत्र सोम नदी का बहाव क्षेत्र क्रम से Drift Area of Som River नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको सोम नदी का बहाव क्षेत्र के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि किस-किस क्षेत्र में सोम नदी बहती है। इस ट्रिक के माध्यम से आप सोम नदी का बहाव क्षेत्र के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : " बछी उड़" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » माही नदी का बहाव क्षेत्र (क्रमवार) माही नदी का बहाव क्षेत्र क्रम से Drift Area of Maahee River नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको माही नदी का बहाव क्षेत्र के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि किस-किस क्षेत्र में माही नदी बहती है। इस ट्रिक के माध्यम से आप माही नदी का बहाव क्षेत्र के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "महीधर के बाप के डर का पंख" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » बनास नदी का बहाव क्षेत्र बनास नदी का बहाव क्षेत्र क्रम से Drift Area of Banaas River नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको बनास नदी का बहाव क्षेत्र के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि किस-किस क्षेत्र में बनास नदी बहती है। इस ट्रिक के माध्यम से आप बनास नदी का बहाव क्षेत्र के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "ऊँट अभी समाचार सुनाएगा" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » घग्घर नदी का बहाव क्षेत्र (क्रमवार) घग्घर नदी का बहाव क्षेत्र क्रम से Drift Area of Ghagghar River नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको घग्घर नदी का बहाव क्षेत्र के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि किस-किस क्षेत्र में घग्घर नदी बहती है। इस ट्रिक के माध्यम से आप घग्घर नदी का बहाव क्षेत्र के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "हिम काश जुते पहन लेता तो भटकता ना अब तक" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » लूनी नदी का बहाव क्षेत्र (क्रमवार) लूनी नदी का बहाव क्षेत्र क्रम से Drift Area of Luni River नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको लूनी नदी का बहाव क्षेत्र के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि किस-किस क्षेत्र में लूनी नदी बहती है। इस ट्रिक के माध्यम से आप लूनी नदी का बहाव क्षेत्र के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "आज ने जो पाले बाज" Explanation :