General Knowledge » GK Tricks » जय न्यूटन विज्ञान… विज्ञान चालीसा कभी नहीं पढ़ी होगी
विज्ञान चालीसा
Amazing Science Discovery Poem
विज्ञान के अति महत्वपूर्ण आविष्कारों को यहाँ हमने ऐक कविता के माध्यम से आप सभी तब पहूंचाने का प्रयास किया हैं। अगर आपको यह कविता अच्छी लगे तो आप इसे आगे शेयरे कीजिये ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके। धन्यवाद!
जय न्यूटन विज्ञान के आगर,
गति खोजत ते भरि गये सागर ।
ग्राहम् बेल फोन के दाता,
जनसंचार के भाग्य विधाता ।
बल्ब प्रकाश खोज करि लीन्हा,
मित्र एडीसन परम प्रवीना ।
बायल और चाल्स ने जाना,
ताप दाब सम्बन्ध पुराना ।
नाभिक खोजि परम गतिशीला,
रदरफोर्ड हैं अतिगुणशीला ।
खोज करत जब थके टाॅमसन,
तबहिं भये इलेक्ट्रान के दर्शन ।
जबहिं देखि न्यूट्रोन को पाए,
जेम्स चैडविक अति हरषाये ।
भेद रेडियम करत बखाना,
मैडम क्यूरी परम सुजाना ।
बने कार्बनिक दैव शक्ति से,
बर्जीलियस के शुद्ध कथन से ।
बनी यूरिया जब वोहलर से,
सभी कार्बनिक जन्म यहीं से ।
जान डाल्टन के गूँजे स्वर,
आंशिक दाब के योग बराबर ।
जय जय जय द्विचक्रवाहिनी,
मैकमिलन की भुजा दाहिनी ।
सिलने हेतु शक्ति के दाता,
एलियास हैं भाग्यविधाता ।
सत्य कहूँ यह सुन्दर वचना,
ल्यूवेन हुक की है यह रचना ।
कोटि सहस्र गुना सब दीखे,
सूक्ष्म बाल भी दण्ड सरीखे ।
देखहिं देखि कार्क के अन्दर,
खोज कोशिका है अति सुन्दर ।
काया की जिससे भयी रचना,
राबर्ट हुक का था यह सपना ।
टेलिस्कोप का नाम है प्यारा,
मुट्ठी में ब्रम्हाण्ड है सारा ।
गैलिलियो ने ऐसा जाना,
अविष्कार परम पुराना ।
विद्युत है चुम्बक की दाता,
सुंदर कथन मनहिं हर्षाता ।
पर चुम्बक से विद्युत आई,
ओर्स्टेड की कठिन कमाई ।
ओम नियम की कथा सुहाती,
धारा विभव है समानुपाती ।
एहि सन् उद्गगम करै विरोधा,
लेन्ज नियम अति परम प्रबोधा ।
चुम्बक विद्युत देखि प्रसंगा,
फैराडे मन उदित तरंगा ।
धारा उद्गगम फिरि मन मोहे,
मान निगेटिव फ्लक्स के होवे ।
जय जगदीश सबहिं को साजे,
वायरलेस अब हस्त बिराजै ।
अलेक्जेंडर फ्लेमिंग आए,
पेनिसिलिन से घाव भराये ।
आनुवांशिकी का यह दान,
कर लो मेण्डल का सम्मान ।
डाॅ रायंटजेन सुनहु प्रसंगा,
एक्स किरण की उज्ज्वल गंगा ।
मैक्स प्लांक के सुन्दर वचना,
क्वाण्टम अंक उन्हीं की रचना ।
फ्रैंकलिन की अजब कहानी,
देखि पतंग प्रकृति हरषानी ।
डार्विन ने यह रीति बनाई,
सरल जीव से सॄष्टि रचाई ।
परि प्रकाश फोटान जो धाये,
आइंस्टीन देखि हरषाए ।
षष्ठ भुजा में बेंजीन आई,
लगी केकुले को सुखदाई ।
देखि रेडियो मारकोनी का,
मन उमंग से भरा सभी का ।
कृत्रिम जीन का तोहफा लेके,
हरगोविंद खुराना आए ।
ऊर्जा की परमाणु इकाई,
डॉ. भाभा के मन भाई ।
थामस ग्राहम अति विख्याता,
गैसों के विसरण के ज्ञाता ।
जो यह पढ़े विज्ञान चालीसा,
देइ उसे विज्ञान आशीषा ।
Subject Name : General Knowledge |
Exam Name : UPSC, SSC, KVS, NVS, IBPS, RBI, SBI, RRB |
Posts Name : Post Graduate Teacher, College Lecturer, Officer, Office Assistant, Clerk |
General Knowledge Books |
Related Posts
General Knowledge » GK Tricks » भारत के राष्ट्रपति भारत के राष्ट्रपति President of India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के राष्ट्रपति के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन भारत के राष्ट्रपति रह चुके हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के राष्ट्रपति के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में, तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब की" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » राजस्थान की खारे पानी की झीलें राजस्थान की खारे पानी की झीलें Salt Water Lakes of Rajasthan नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको राजस्थान की खारे पानी की झीलें के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सी झील राजस्थान की खारे पानी की झीलों में से एक है। इस ट्रिक के माध्यम से आप राजस्थान की खारे पानी की झीलें के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "बापू रे कुत्ता साड़ी का पल्लू फाडे" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » न्यूटन की गति के नियम न्यूटन की गति के नियम Newton's law of motion नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के न्यूटन की गति के नियम के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा नियम न्यूटन की गति के नियम से संबन्धित है। इस ट्रिक के माध्यम से आप न्यूटन की गति के नियम के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "जड से क्रिया" Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » संविधान निर्माण की प्रारूप समिति के सदस्य संविधान निर्माण की प्रारूप समिति के सदस्य Members of the Draft Committee नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के संविधान निर्माण की प्रारूप समिति के सदस्य के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन संविधान निर्माण की प्रारूप समिति के सदस्य थे। इस ट्रिक के माध्यम से आप संविधान निर्माण की प्रारूप समिति के सदस्य के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "अंबेडकर आये मित्र मुंशी कृष्णा के साथ खेत पर " Explanation :
General Knowledge » GK Tricks » राष्ट्रीय जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग Raashtreey Jalamaarg Waterways in India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा राष्ट्रीय जलमार्ग कहाँ से कहाँ तक फैला हुवा है। इस ट्रिक के माध्यम से आप राष्ट्रीय जलमार्ग के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "इला से हल्दी, दिया से बरी, कालू से रम, काकी से नमक, लेकर लचर सा मरा हूआ आदमीं लखीपुर से भागा" Explanation :