18. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए-
(a) जो लोग गिरगिट जैसा रंग परिवर्तित करते हैं
(b) आप चाहते है कि मैं उन पर
(c) भरोसा करके धोखा खाउं
(d) कोई त्रुटि नहीं।
Subject Name : हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) |
Exam Name : UPSC, State PSC, SSC, NET, KVS, NVS, PSU, RRB |
Posts Name : College Lecturer, School Lecturer, Teacher, Office Assistant, Junior Assistant |
General Hindi Books
|
Related Posts
वाक्य शुद्धि » Exercise - 122. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए। (a) बुरा-से-बुरा आदमी (b) भी सम्मान (c) चाहता है। (d) कोई त्रुटि नही।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 1 1. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए - मज़दूर मेहनत करता है किन्तु उसके लाभ से वंचित रहता है। (a) सरल वाक्य (b) मिश्र वाक्य (c) संयुक्त वाक्य (d) इनमे से कोई नहीं 2. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए - राजनीति अब एक व्यवसाय बनती जा रही हैं जो गुण्डागिरी के बल पर चलती है। (a) संयुक्त वाक्य (b) मिश्र वाक्य (c) सरल वाक्य (d) इनमें से कोई नहीं 3. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए - तुलसीदास ने कहा है कि ‘विनाश काल में मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती हैं। (a) साधारण वाक्य (b) सरल वाक्य (c) संयुक्त वाक्य (d) मिश्र वाक्य 4. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए - आज बहुत पानी गिरा। (a) साधारण वाक्य (b) मिश्र वाक्य (c) संयुक्त (d) इनमें से कोई नहीं 5. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए - जब तक वह घर पहुॅचा तब तक उसके पिता जा चुके थे। (a) सरल…
वाक्य शुद्धि » Exercise - 119. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए- (a) सहोदर होते हुए भी (b) मैं कोई भी नहीं, (c) और आप सारी पेत्रिक सम्पति के स्वामी हैं। (d) कोई त्रुटि नहीं।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 117. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए- (a) जीवन पथ पर (b) हमे सतत रूप से (c) चलते रहने चाहिए (d) कोई त्रुटि नहीं।
वाक्य शुद्धि » Exercise - 121. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए वाक्य में से कुछ में त्रुटि है और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य में जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (अ,ब,स अथवा द) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो ‘कोई त्रुटि नहीं‘ को उत्तर के रूप के चिन्हित कीजिए- (a) हडताल के प्रस्फुटन से (b) व्यापारिक संस्थान बंद होने की (c) आषंका की जा रही है (d) कोई त्रुटि नही।