सिख धर्म के 10 गुरूओं के नाम – GK Tricks (Hindi)

General Knowledge » GK Tricks » सिख धर्म के 10 गुरूओं के नाम

सिख धर्म के दस गुरूओं के नाम
Sikh Dharm ke Das Gurooon ke Naam
10 Sikh Gurus

नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।

जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)

आज की इस ट्रिक में हम आपको सिख धर्म के 10 गुरूओं के नाम के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन से गुरु सिख धर्म के 10 गुरूओं के नाम से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप सिख धर्म के 10 गुरूओं के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।

GK Trick :

नानक अंगदान कर अमर हो राम के पास चले गए लेकिन अर्जुन ने गोविन्द की राय ली और कितनी बहादुरी से खुद गोविन्द बन गए”

Explanation :

ट्रिक वर्डगुरु
नानकगुरुनानक
अंगदानगुरुअंगद
अमरगुरुअमरदास
रामगुरुरामदास
अर्जुनगुरुअर्जुन
गोविन्दगुरु हरगोविन्द
रायगुरुहर राय
कितनीगुरुहर किशन
बहादुरीगुरुतेग बहादुर
गोविन्दगुरुगोविन्द सिंह
1Guru Nanak (1469 – 1538)
2Guru Angad (1538 – 1552)
3Guru Amardas (1552 – 1574)
4Guru Ramdas (1574 – 1581)
5Guru Arjundev (1581 – 1606)
6Guru Hargovind (1606 – 1645)
7Guru Har Rai (1645 – 1661)
8Guru Har Kishan (1661 – 1664)
9Guru Teg Bahadur (1664 – 1675)
10Guru Govind Singh (1675 – 1708)
General Knowledge Books

Related Posts

  • भारत में विभिन्न धर्म - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » भारत में विभिन्न धर्म भारत में विभिन्न धर्म Different Religions in India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के भारत में विभिन्न धर्म के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि किस धर्म के कितने लोग भारत में रहते हैं । इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत में विभिन्न धर्म के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "हम ईश्वर" Explanation :
    Tags: में, धर्म, के, हैं, gk, से, ट्रिक, general, knowledge, notes
  • G-8 के सदस्य देश - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » G-8 के सदस्य देश G-8 के सदस्य देश Country of G-8 countries नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको G-8 के सदस्य देशों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा देश G-8 के सदस्य देश से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप G-8 के सदस्य देशों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "जीजा कई बार फ्रांस आए" Explanation :
    Tags: के, में, से, हैं, gk, ट्रिक, general, knowledge, notes
  • अकबर के शासनकाल में नवरत्न - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » अकबर के शासनकाल में नवरत्न अकबर के शासनकाल में नवरत्न Nine Gems of Akbary नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको अकबर के शासनकाल में नवरत्न के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन अकबर के शासनकाल में नवरत्न थे। इस ट्रिक के माध्यम से आप अकबर के शासनकाल में नवरत्नों को आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "BAT BAT MDH" Explanation :
    Tags: में, के, gk, हैं, से, ट्रिक, general, knowledge, notes
  • राष्ट्रीय जलमार्ग - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » राष्ट्रीय जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग Raashtreey Jalamaarg Waterways in India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा राष्ट्रीय जलमार्ग कहाँ से कहाँ तक फैला हुवा है। इस ट्रिक के माध्यम से आप राष्ट्रीय जलमार्ग के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "इला से हल्दी, दिया से बरी, कालू से रम, काकी से नमक, लेकर लचर सा मरा हूआ आदमीं लखीपुर से भागा" Explanation :
    Tags: से, में, के, ट्रिक, हैं, gk, general, knowledge, notes
  • क्षेत्रफल के अनुसार विश्व के 7 बडे देश - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » क्षेत्रफल के अनुसार विश्व के 7 बडे देश क्षेत्रफल के अनुसार विश्व के 7 बडे देश 7 major countries of the world According to the Area नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको क्षेत्रफल के अनुसार विश्व के 7 बडे देश के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा देश क्षेत्रफल के अनुसार विश्व के सबसे बडे देशों से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप क्षेत्रफल के अनुसार विश्व के 7 बडे देश के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "रुक चीन अब आया भारत" Explanation :
    Tags: के, में, हैं, से, ट्रिक, gk, general, knowledge, notes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here