भारत के राष्ट्रपति – GK Tricks (Hindi)

General Knowledge » GK Tricks » भारत के राष्ट्रपति

भारत के राष्ट्रपति
President of India

नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।

जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)

आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के राष्ट्रपति के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन भारत के राष्ट्रपति रह चुके हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत के राष्ट्रपति के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।

GK Trick :

राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में, तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब की”

Explanation :

ट्रिक वर्ड राष्ट्रपति
राजू डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad)
राधा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan)
जाकर डॉ. जाकिर हुसैन (Dr. Zakir Hussain)
गिरी वाराहगिरि वेंकट गिरि (Varahgiri Venkat Giri)
फखरूद्दीन फखरूद्दीन अली अहमद (Fakhruddin Ali Ahmed)
रेड्डी नीलम संजीवा रेड्डी (Nilam Sanjeeva Reddy)
जेल ज्ञानी जैल सिंह (Gyani Zail Singh)
रमा रमाशंकर वेंकट रमण (R. Venkat Raman)
शंकर डॉ शंकर दयाल शर्मा (Dr. Shankar Dayal Sharma)
नारायण के. आर. नारायणन (K. R. Narayanan)
कलम डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (Dr. A. P. J. Abdul Kalam)
प्रतिभा प्रतिभा देवी सिंह पाटिल (Pratibha Devi Singh Patil)
प्रणव प्रणव मुखर्जी (Pranab Mukharji)
General Knowledge Books

Related Posts

  • गरासिया जनजाति के लोकनृत्य - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » गरासिया जनजाति के लोकनृत्य गरासिया जनजाति के लोकनृत्य Folk dance of Garasia Tribe नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको गरासिया जनजाति के लोकनृत्य के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा लोकनृत्य गरासिया जनजाति के लोकनृत्य से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप गरासिया जनजाति के लोकनृत्य के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "मावा की मौज गोकूल में" Explanation :
    Tags: के, में, से, हैं, gk, ट्रिक, याद, की, tricks, general
  • राष्ट्रीय जलमार्ग - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » राष्ट्रीय जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग Raashtreey Jalamaarg Waterways in India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा राष्ट्रीय जलमार्ग कहाँ से कहाँ तक फैला हुवा है। इस ट्रिक के माध्यम से आप राष्ट्रीय जलमार्ग के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "इला से हल्दी, दिया से बरी, कालू से रम, काकी से नमक, लेकर लचर सा मरा हूआ आदमीं लखीपुर से भागा" Explanation :
    Tags: से, में, के, ट्रिक, हैं, gk, tricks, याद, general, knowledge
  • न्यूटन की गति के नियम - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » न्यूटन की गति के नियम न्यूटन की गति के नियम Newton's law of motion नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के न्यूटन की गति के नियम के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा नियम न्यूटन की गति के नियम से संबन्धित है। इस ट्रिक के माध्यम से आप न्यूटन की गति के नियम के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "जड से क्रिया" Explanation :
    Tags: के, की, से, में, gk, ट्रिक, हैं, tricks, याद, general
  • भारत में विभिन्न धर्म - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » भारत में विभिन्न धर्म भारत में विभिन्न धर्म Different Religions in India नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के भारत में विभिन्न धर्म के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि किस धर्म के कितने लोग भारत में रहते हैं । इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत में विभिन्न धर्म के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "हम ईश्वर" Explanation :
    Tags: में, भारत, के, हैं, gk, से, ट्रिक, tricks, याद, general
  • G-8 के सदस्य देश - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » G-8 के सदस्य देश G-8 के सदस्य देश Country of G-8 countries नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको G-8 के सदस्य देशों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा देश G-8 के सदस्य देश से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप G-8 के सदस्य देशों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "जीजा कई बार फ्रांस आए" Explanation :
    Tags: के, में, से, हैं, gk, ट्रिक, याद, tricks, general, knowledge

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here