भारत की महारत्न कंपनियां – GK Tricks (Hindi)

General Knowledge » GK Tricks » भारत की महारत्न कंपनियां

भारत की महारत्न कंपनियां
Maharatna companies of India

नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।

जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)

आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत की महारत्न कंपनियां के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सी कंपनी भारत की महारत्न कंपनियों में से एक है। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत की महारत्न कंपनियां के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।

GK Trick :

ONGC भी SBI से लोन लेने आई”

Explanation :

ट्रिक वर्ड देश
O ONGC (Oil and Natural Gas Corporation)
N NTPC (National Thermal Power Corporation Limited)
G GAIL (Gas authority of India limited)
C CIL (Coal India Limited)
भी BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited)
S SAIL (Steel Authority of India Limited)
B BHEL (Bharat Heavy Electricals Limited)
I IOCL (Indian Oil Corporation Limited)
General Knowledge Books

Related Posts

  • ग्रहों के नाम - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » ग्रहों के नाम ग्रहों के नाम Grahon ke Naam Name of the Planets नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत के ग्रहों के नाम के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौनसे ग्रह का क्या नाम है। इस ट्रिक के माध्यम से आप ग्रहों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "My Very Excellent Mom Just Served Us Noodles" OR "My Very Efficient Memory Just Summed Up Nine" OR "My Very Easy Method Just Speeds Up Names" Explanation :
    Tags: के, में, से, gk, हैं, ट्रिक, tricks, याद, नॉलेज, बारे
  • वायुमंडल की परतें - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » वायुमंडल की परतें वायुमंडल की परतें Vaayumandal ki Paraten Layer of Atmosphere नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको वायुमंडल की परतें के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौनसी वायुमंडल की परत कहाँ स्थित है। इस ट्रिक के माध्यम से आप वायुमंडल की परतें के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "छोड सबको में आया बाहर" Explanation :
    Tags: की, में, gk, हैं, से, के, ट्रिक, tricks, याद, आप
  • सोम की सहायक नदियाँ - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » सोम की सहायक नदियाँ सोम की सहायक नदियाँ Tributaries of Som नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको सोम की सहायक नदियाँ के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सी नदी सोम की सहायक नदियों में से एक है। इस ट्रिक के माध्यम से आप सोम की सहायक नदियाँ के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "जग सारा" Explanation :
    Tags: की, में, से, ट्रिक, gk, हैं, के, tricks, याद, पूछे
  • भारत रत्न प्राप्तकर्ता प्रधानमंत्री - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » भारत रत्न प्राप्तकर्ता प्रधानमंत्री भारत रत्न प्राप्तकर्ता प्रधानमंत्री Bharat Ratna Recipients Prime Minister नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको भारत रत्न प्राप्तकर्ता प्रधानमंत्री के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन भारत के कौन से प्रधानमंत्री ने भारत रत्न प्राप्त किया है। इस ट्रिक के माध्यम से आप भारत रत्न प्राप्तकर्ता प्रधानमंत्री के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "जब मोरा राजीव अटल लाई" Explanation :
    Tags: भारत, में, से, के, gk, हैं, ट्रिक, tricks, याद, नॉलेज
  • रबी की फसलें - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » रबी की फसलें रबी की फसलें Rabi Crops नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको रबी की फसलों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सी फसल रबी की फसल है। इस ट्रिक के माध्यम से आप रबी की फसलों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "आज सच में राई में गेम खेला" Explanation :
    Tags: में, की, gk, हैं, से, के, ट्रिक, याद, tricks, आप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here