संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष – GK Tricks (Hindi)

General Knowledge » GK Tricks » संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष

संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष
Chief Committees of the Constituent Assembly and Their President

नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं।

जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स)

आज की इस ट्रिक में हम आपको संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन संविधान सभा की किस समिति के अध्यक्ष हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे।

GK Trick :

संघ संभाला नेहरू ने, अंबेडकर प्रारूपा। 
कार्य संभाला मुंशी ने, झंडे पर की क्रपा। 
वार्ता प्रक्रिया संभाली राजा ने, प्रांत मूलाधिकार पटेला।

Explanation :

ट्रिक वर्ड समिति अध्यक्ष
संघ संभाला नेहरू ने संघ शक्ति समिति
संघ संविधान समिति
जवाहर लाल नेहरू
अंबेडकर प्रारूपा प्रारूप समिति भीमराव अंबेडकर
कार्य संभाला मुंशी ने कार्य संचालन समिति के एम मुंशी
झंडे पर की कृपा झंडा समिति जे बी कृपलानी
वार्ता प्रक्रिया संभाली राजा ने वार्ता समिति
प्रक्रिया समिति
राजेंद्र प्रसाद
प्रांत मूलाधिकार पटेला प्रांतीय समिति
मूलाधिकार व अल्पसंख्यक समिति
सरदार पटेल
General Knowledge Books

Related Posts

  • खरीफ की फसलें - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » खरीफ की फसलें खरीफ की फसलें Kharif Crops नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको खरीफ की फसलों के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सी फसल खरीफ की फसल है। इस ट्रिक के माध्यम से आप खरीफ की फसलों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "महर के गधे ने दिल से बाज़ा बजाया" Explanation :
    Tags: की, में, के, से, gk, ट्रिक, हैं, याद, tricks, इस
  • मैथलीशरण गुप्त की प्रमुख रचनाऐं - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » मैथलीशरण गुप्त की प्रमुख रचनाऐं  मैथलीशरण गुप्त की प्रमुख रचनाऐं Major works of Maithilisharan Gupta नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको मैथलीशरण गुप्त की प्रमुख रचनाऐं के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सी रचना मैथलीशरण गुप्त से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप मैथलीशरण गुप्त की प्रमुख रचनाऐं के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "जय भाषा" Explanation :
    Tags: की, में, प्रमुख, से, हैं, के, ट्रिक, gk, याद, tricks
  • वायुमंडल की परतें - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » वायुमंडल की परतें वायुमंडल की परतें Vaayumandal ki Paraten Layer of Atmosphere नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको वायुमंडल की परतें के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौनसी वायुमंडल की परत कहाँ स्थित है। इस ट्रिक के माध्यम से आप वायुमंडल की परतें के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "छोड सबको में आया बाहर" Explanation :
    Tags: की, में, gk, हैं, से, के, ट्रिक, tricks, याद, आप
  • विश्व के प्रमुख बडे मरुस्थल - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » विश्व के प्रमुख बडे मरुस्थल विश्व के प्रमुख बडे मरुस्थल Major Deserts in the World नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको विश्व के प्रमुख बडे मरुस्थल के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन सा मरुस्थल विश्व का सबसे बड़े मरुस्थल से संबन्धित हैं। इस ट्रिक के माध्यम से आप विश्व के प्रमुख बडे मरुस्थल के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "SAAM काली" Explanation :
    Tags: के, में, प्रमुख, हैं, से, ट्रिक, gk, tricks, याद, पूछे
  • विभिन्न ग्रह एवं उनके रंग - GK Tricks (Hindi)General Knowledge » GK Tricks » विभिन्न ग्रह एवं उनके रंग विभिन्न ग्रह एवं उनके रंग Various Planets and their Colors नमस्कार दोस्तो, आजकल लगभग सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज संबन्धित सवाल पूछे जाते हैं। हमने यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे गए जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्नों के शॉर्ट ट्रिक दिये हैं, जिन्हे आप आसानी से याद कर सकते हैं। जरूर पढ़े : 1000+ GK Tricks (जीके ट्रिक्स) आज की इस ट्रिक में हम आपको विभिन्न ग्रह एवं उनके रंग के बारे में बताएँगे और इसको याद करने की ट्रिक बताऐंगे। इनके बारे में अक्सर परीक्षा में पूंछा जाता है और हम हमेशा भूल जाते हैं कि कौन से ग्रह का कौनसा रंग है। इस ट्रिक के माध्यम से आप विभिन्न ग्रह एवं उनके रंग के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे। GK Trick : "हम है नीले, पति है पीले, शुक्र बहन चमकीली है, शनि है काला, लाल है मंगल, और अरुण पर हरियाली है।" Explanation :
    Tags: में, एवं, उनके, से, gk, ट्रिक, के, हैं, हम, याद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here