6. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए –
संतोष से बढ कर सुख नहीं।
(a) मिश्र वाक्य
(b) सरल वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए –
उससे अब अकेले नहीं रहा जाता हैै।
(a) कर्तृवाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) भाव-वाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं
8. निम्नलिखित वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए –
सरल वाक्य का चयन करे।
(a) उसने कहा कि कार्यालय बन्द हो गया।
(b) सुबह हुई और वह आ गया।
(c) राहुल धीरे-धीरे लिखता है।
(d) जो बडे है, उन्हे सम्मान दो।
9. निम्नलिखित में से भाव-वाच्य वाक्य का चयन कीजिए।
(a) सीता कपड़े सीती है।
(b) यहॉ बैठा नहीं जाता।
(c) कपडा सिया जाता है।
(d) मेरे द्वारा पुस्तक पढी गई।
10. निम्नलिखित में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए –
(a) जो परिश्रम करता है, वही आगे बढता है।
(b) मैं पढता हूॅ और वह गाता है।
(c) क्या मेरे बिना वह पढ नहीं सकता है।
(d) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता हैं।
General Knowledge Books
Be a Part of the New & Next
Share the Knowledge